लखनऊ (ब्यूरो)। मलिहाबाद में बिजली चेकिंग करने गए कर्मचारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया। बिजली चोरी की आशंका पर जेई समेत बिजली विभाग के कर्मचारी एक मकान में पहुंच थे। मकान मालिक का आरोप है कि कर्मचारियों ने चेकिंग के नाम पर उनकी बहू से छेड़छाड़ की। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

चेक किया जा रहा बिजली कनेक्शन

मलिहाबाद में बिजली विभाग के कर्मचारी गुरुवार सुबह बिजली चोरी के शिकायत पर बिजली का कनेक्शन चेक कर रहे थे। टीम में जेई त्रिभुवन राम के साथ कर्मचारी सोनू शर्मा, अमरेश मौर्या, दिनेश और विनय शामिल थे। बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध कनेक्शन लगा है, जिसकी जांच करने वह घर में दाखिल हुए थे। तभी घर में रहने वालों ने हमलाकर दिया और जेई का मोबाइल फोन छीन लिया। उनके साथ गाली गलौज करने लगे और डंडे, बर्तन से हमला कर दिया। लोगों का आक्रोश देख बिजली विभाग के कर्मचारी मौके से जान बचाकर भागे।

सीढ़ी लगाकर घूसे थे घर में

जिस मकान में कर्मचारी बिजली का कनेक्शन चेक करने दाखिल हुए थे, उसमें रहने वाली महिला का आरोप है कि चोरी छिपे उसके घर में बिजली कर्मचारी सीढ़ी लगाकर उतरे। वह उस समय अपने कमरे में सो रही थी। नींद से जागी तो चार पांच लोगों को देख डर गई। उसने शोर मचाया तो कर्मचारियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

बैटरी रिक्शा चार्ज किया जा रहा था

बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अनीश के घर घरेलू कनेक्शन पर इनकमिंग केबल को काटकर बाईपास किया गया था। जिससे तीन ई-रिक्शा को चार्ज किया जा रहा था। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जैसे बिजली चोरी की कार्रवाई शुरू की तो अनीश व उसका परिवार हमलावर हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। काफी देर हंगामे के बाद दोनों पक्षों ने मलिहाबाद थाने में पहुंच कर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों की शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।