Lucknow Crime News: यूपी पुलिस की टॉप 65 अपराधियों की लिस्ट में शामिल मुख्तार के गुर्गे जुगनू वालिया को लखनऊ के एक मामले में सजा सुना दी गई है, इसके बाद भी वह पंजाब की जेल में बंद है। राजधानी पुलिस उसे कई बार लखनऊ लाने की कोशिश की लेकिन उसकी सेटिंग के चलते यह संभव नहीं हुआ। अब लखनऊ पुलिस उसे राजधानी लाने के लिए मजबूत पैरवी करने की तैयारी कर रही है।
दो साल तक पंजाब में छिपा रहा
मुख्तार को अपना गुरु कहने वाले जुगनू वालिया पर राजधानी के विभिन्न थानों में हत्या, जानलेवा हमले, रंगदारी, लूट आदि के करीब 20 केस दर्ज हैं। आलमबाग में चिकचिक होटल के मालिक जसविंदर सिंह रोमी की 27 अक्टूबर 2021 को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जुगनू आरोपी है और उसके बाद से ही वह फरार था। वह दो वर्ष तक पंजाब छिपा रहा। पंजाब में वह आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हुआ था।
दो साल की हुई है सजा
वर्ष 2011 के एक केस में लखनऊ की एक कोर्ट ने जुगनू वालिया को दो साल की सजा सुनाई है। इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने कई बार लखनऊ पुलिस को जुगनू को कोर्ट के सामने पेश करने के आदेश दिए। इसकेबाद पुलिस कई बार पंजाब गई लेकिन हर बाद जेल प्रशासन ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए उसे भेजने से इंकार कर दिया। हालांकि अब जुगनू को लखनऊ लाने के लिए विधिक राय लेने के साथ ही सीनियर अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है।
कोर्ट का सहारा लिया जा रहा
डीसीपी ईस्ट लखनऊ शशांक सिंह ने बताया कि, जुगनू वालिया को लखनऊ लाने के लिए पंजाब पुलिस और जेल प्रशासन से पत्राचार किया गया, लेकिन अलग-अलग कारणों के चलते उसे लखनऊ पुलिस को सौंपा नहीं गया। अब उसे कोर्ट ने सजा सुनाई है और हत्या समेत कई अहम मुकदमों में कोर्ट में ट्रायल होना है। ऐसे में उसे लखनऊ लाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया जा रहा है।
इस मामले में हुई है सजा
9 मार्च 2011 को दीपेंद्र सिंह दीपा ने आलमबाग थाने में केस दर्ज कराया था कि वह रात के समय घर के दरवाजे के पास खड़े होकर पड़ोसी से बात कर रहे थे। तभी जुगनू वालिया स्कूटर से आया और उसने दोनाली बंदूक से उन पर फायर कर दिया। किसी तरह घर में भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई। इस मामले में विशेष न्यायधीश पीसी एक्ट पंचम कोर्ट ने जुगनू को दो साल कैद और पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी।
गिरफ्तरी में भी सेटिंग
6 मई 2023 को पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उसे खार से गिरफ्तार किया था। ंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने माना था कि वह यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी है। उसे पंजाब की रूप नगर जेल भेजा गया। हालांकि सेटिंग के चलते जुगनू पटियाला जेल आ गया।