लखनऊ (ब्यूरो)। शहीद पथ पर स्कूटी सवार युवती से हुई छेड़छाड़ की घटना को अभी चार दिन भी नहीं बीते थे कि अब लखनऊ की एक बेटी से चलती बस में देर रात ड्राइवर ने छेड़खानी की शर्मसार करने वाली हरकत को अंजाम दिया है। उसकी हरकतों से युवती सहम गई और किसी तरह डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने काफी दूर तक बस का पीछा कर न केवल आरोपी ड्राइवर रिजवान अली को गिरफ्तार किया बल्कि उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया।

नोएडा जाने को बस में हुई थी सवार

लखनऊ के विकास नगर इलाके में रहने वाली पीड़िता नोएडा की एक कंपनी में जॉब करती है। वह कुछ दिन की छुट्टïी पर घर आई थी और फिर एक अक्टूबर को नोएडा वापस जाने के लिए लखनऊ से प्राइवेट बस में सवार हुई। रास्ते में देर रात बस के एडिशनल ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिस समय ड्राइवर ने उसके साथ हरकत की तब बस में सभी लोग सो रहे थे। उसकी हरकत से युवती दहशत में आ गई। किसी तरह हिम्मत कर उसने डायल 112 को कॉल किया।

बस मालिक परिचित होने पर किया भरोसा

युवती ने बताया कि वह इसी बस से नोएडा से लखनऊ आती-जाती है। बस मालिक उसके परिवार के परिचित हैं। वह 500 रुपए किराया भी देती थी। बस का स्टाफ भी उसे पहचानता है। वह एक अक्टूबर को नोएडा जाने के लिए बस में रात में सवार हुई थी। देर रात वह अपनी सीट में सो गई थी। अचानक उसे एहसास हुआ कि कोई पैर छू रहा है और खींच रहा है। तब तक बस लखनऊ से काफी दूर निकल गई थी।

ड्राइवर की हरकतों से दहशत में थी युवती

युवती ने बताया कि रात एक अक्टूबर को वह बस के ऊपर की सीट पर लेटी हुई थी। अचानक उसके पैर को किसी ने छूने की कोशिश की। जब उसने अपना पैर कंबल के अंदर किया, तब भी वह बार-बार अपने हाथ से पैर खिंचता रहा। उसने देखा तो बगल की सीट पर बैठा बस का एडिशनल ड्राइवर उसे गलत नियत से छू रहा था। उसकी हरकत से युवती सहम गई और जोर से चिल्लाने लगी। बस में सब लोग जाग गए।

कन्नौज के पास बस हुई ट्रेस

युवती ने बताया कि घटना नोएडा-लखनऊ हाईवे पर हुई। उस समय सुबह के करीब 3.30 बजे रहते थे। युवती ने हिम्मत कर के पुलिस की मदद मांगने के लिए 112 नंबर पर कॉल की और उन्हें इसकी जानकारी दी। युवती की शिकायत सुनकर पुलिस की पीआरवी तुरंत एक्टिव हो गई और बस के पीछे लग गई, लेकिन बस को ट्रेस नहीं कर पाई। इसके बाद उसने दोबारा 112 से मदद मांगी। कन्नौज के पास बस को ट्रेस किया गया। अचानक बस रुकी और पुलिस वाले उसमें चढ़े, फिर ड्राइवर को पकड़ लिया गया।

गोंडा का रहने वाला है आरोपी रिजवान

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ा लिया। पूछताछ मेंं उसने अपना नाम रिजवान अली बताया। वह गोंडा जिले में थाना देहात कोतवाली के कंधरा तेजी पंडरी गांव का रहने वाला है। युवती की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।