लखनऊ (ब्यूरो)। Lucknow Crime News: कैंट इलाके में रहने वाले कपड़ा कारोबारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की है। कपड़ा कारोबारी ने बताया कि उसके घर पर धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध स्कूटी से आते दिखाई पड़े हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटर बाक्स में पत्र डाल गए थे
इंस्पेक्टर कैंट गुरप्रीत कौर के मुताबिक, क्षेत्र के निलमथा विजयनगर निवासी कपड़ा व्यवसाई रसूल मोहम्मद की हाजीनूर के नाम से कपड़ों की दुकान है। शिकायत में कपड़ा व्यवसाई ने बताया कि पांच सितंबर को घर के मेन गेट के पास एक बॉक्स रखा मिला, जिसके अंदर एक पत्र रखा था। पत्र में लिखा था कि तुम्हारा मैरिज लॉन और दुकान सब कुछ हम जानते हैं, अब अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। कारोबारी ने बताया कि पत्र पढ़कर उनका परिवार दहशत में है।
सीसीटीवी फुटेज से की जा रही पहचान
कपड़ा कारोबारी ने कैंट थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच कराए जाने पर दो स्कूटी सवार संदिग्ध युवक कपड़ा व्यवसाई के घर के बाहर गेट पर बॉक्स रखते दिखाई पड़े हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कराई जा रही है।
तीन तलाक देने पर महिला ने पति पर दर्ज कराया केस
अलीगंज कोतवाली में महिला ने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दहेज में एक लाख रुपये न मिलने पर उसके साथ मारपीट भी की गई थी। महिला की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले लगातार परेशान कर रहे थे।
एक साल पहले हुई थी शादी
सेक्टर-एल निवासी महिला का निकाह एक साल पहले बालागंज निवासी मो। इमरान से हुआ था। शादी के बाद विदा होकर ससुराल पहुंचते ही महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। सास और ननद अक्सर गाली गलौज करते हुए कम दहेज लाने पर ताने देती थी। शिकायत करने पर पति इमरान ने भी बात नहीं सुनी। पीड़िता के मुताबिक, 24 मार्च को एक लाख रुपये लाने का दबाव डाला गया। मांग पूरी नहीं होने पर खौलता हुआ तेल फेंका गया, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। वह अस्पताल से इलाज करा कर घर लौटी, जिसके कुछ समय बाद ही इमरान ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।