लखनऊ (ब्यूरो)। कृष्णा नगर के केसरीखेड़ा स्थित होटल में व्यापारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। होटल के कमरा नंबर 202 में शनिवार सुबह उसकी लाश मिली। व्यापारी ने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे होटल का कमरा बुक किया था। कुछ देर बाद एक महिला भी उसके कमरे में आई थी। दोनों रात में साथ रुके थे और सुबह महिला नाश्ता लेने की बात कहकर फरार हो गई। होटल कर्मचारियों के काफी देर दरवाजे पर नॉक करने पर जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो धक्का देकर दरवाजा खोला गया, जहां व्यापारी अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला।

लगाया हत्या का आरोप

सूचना पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की और मौके से शराब की बोतल समेत कई सामान जब्त किए है। व्यापारी की मौत की जानकारी पाकर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने होटल में व्यापारी के साथ रुकने वाली महिला पर ब्लैकमेल और हत्या का आरोप लगाया। पुलिस की दो टीमें महिला की तलाश में पारा इलाके में दबिश दे रही हैं।

500 रुपये में लिया होटल का कमरा

पीजीआई के रायबरेली रोड स्थित रक्षा खंड निवासी संतोष गौतम (50) का बिजनौर रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार है। परिवार में पत्नी मोहनी बेटा गोलू और बेटी शगुन है। संतोष ने शुक्रवार को कृष्णा नगर के केसरी खेड़ा स्थित होटल सोलम इन में कमरा नंबर 202 बुक कराया था। दोपहर करीब 1.45 बजे वह होटल पहुंचा और 500 रुपये पेमेंट करके रूम में चला गया।

महिला भी रुकी थी रूम में

संतोष के रूम में पहुंचने के कुछ देर बाद एक महिला भी रूम में पहुंची थी। हालांकि, होटल के मैनेजर विपिन सिंह व काउंटर में मौजूद आदेश ने महिला की इंट्री रजिस्टर में कराई थी। महिला ने अपना नाम इंट्री रजिस्टर में मंजू सिंह निवासी बुद्धेश्वर पारा के रूप में की थी। संतोष को शनिवार दोपहर 11 बजे रूम से चेक आउट करना था। होटल के रिस्पेशन काउंटर में मौजूद आदेश ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे महिला अकेल रूम के बाहर निकली थी। आदेश के टोकने पर उसने बाहर से नाश्ता लेकर आने की बात कही थी और फिर वह वापस नहीं लौटी। करीब 11.30 बजे तक महिला के न लौटने और रूम से किसी का रिस्पांस न मिलने पर कर्मचारियों ने दरवाजे को नॉक किया तो दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद धक्का दरवाजा खोला गया।

अर्द्धनग्न अवस्था में मिली लाश

होटल मैनेजर विपिन सिंह ने बताया कि कर्मचारियों ने जब रूम नंबर 202 का दरवाजा खोल कर चेक किया तो संतोष का शव जमीन पर पड़ा था और शरीर पर केवल अंडर गारमेंट्स ही थे। जबकि पूरा कमरा अस्त व्यस्त था। उसने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पाकर कृष्णा नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि संतोष की गला दबाकर हत्या की गई है और साथ में रुकने वाली महिला वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गई।

फॉरेसिंक टीम ने जांच के लिए कई चीजें कब्जे में लीं

होटल के कमरे में हत्या की जानकारी के बाद जांच के लिए फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने होटल के कमरे से शराब की दो खाली क्वार्टर और दो हाफ बोलतों के साथ महिला की चूड़ी, बाल व कई अन्य संदिग्ध चीजों को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार, कमरे की हालत देख कर साफ था कि वहां जमकर शराब पी गई थी और बेड की चादर व अन्य सामान फैला हुआ था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वारदात के बाद कमरे की तलाशी भी ली गई थी, वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी किसी चीज को तलाश रहा था।

पत्नी ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप

कारोबारी के परिवार को पुलिस ने हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पत्नी व बच्चे होटल पहुंच गए। पत्नी मोहिनी ने महिला अंजू पर हत्या का आरोप लगाते हुए पारा पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। मोहिनी ने बताया कि मंजू काफी दिनों से संतोष को ब्लैकमेल कर रही थी। कुछ दिन पहले पारा थाना की मोहान चौकी में मंजू ने संतोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ब्लैकमेल भी किया था, जिसमें पुलिस ने समझौता कराया था। अक्सर मंजू पुलिस की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करती थी। हर बार पुलिस समझौता करने का दबाव बनाती थी। फिलहाल कृष्णा नगर पुलिस की दो टीमें मंजू की तलाश में पारा इलाके में रवाना की गई हैं। उसके पकड़े जाने के हत्या की सही वजह सामने आ सकेगी।