लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के पास बुधवार शाम नगर निगम के टैंकर ने स्कूटी सवार महिला राहिला खान (60) को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब वह अपनी बेटी के साथ शॉपिंग करने गई थीं। वहीं, उनकी बेटी फरीन को मामूली चोटें आई हैं। हजरतगंज थाना पुलिस ने टैंकर चालक मजहर खान को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही कब्जे गाड़ी भी बरामद कर ली है।

किचन का सामान लेने गई थीं

हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे का है। राहिला खान पति निसार हसन, बेटा आसिफ, अनस, बेटी अरोमा और फरीन के साथ हुसैनाबाद में रहती थीं। पति निसार आईटीआई से सेवानिवृत्त हैं। हाल ही में उनके घर पर पुराने किचन की मरम्मत कर नया मॉड्यूलर किचन बनाया गया है। जिसका सामान लेने के लिए राहिला अपनी बेटी फरीन के साथ प्लासियो मॉल जाने के लिए निकली थीं। एक्टिवा फरीन चला रही थी। हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग के पास रोड किनारे एक लाइन से कई कारें खड़ी थीं। जब उन्होंने आगे जाने की कोशिश की तो पीछे से आ रहे नगर निगम के टैंकर ने उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी।

कैमरे में कैद हुई घटना

हादसे के बाद एक्टिवा सड़क पर गिरी और पीछे बैठी राहिला खान टैंकर के पहिए के नीचे आ गईं। पुलिस राहिला को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद टैंकर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं, जिसमें घटना कैद हो गई है।

मौके से फरार हुआ आरोपी

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी अरविंद वर्मा और इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मौके से फरार आरोपी ड्राइवर मजहर को पकड़ने के लिए पुलिस नगर निगम के वर्कशॉप पहुंची, जहां से ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही पुलिस ने टैंकर नंबर (यूपी-32 पीएन 8572) को कब्जे लेकर थाने ले गई।

बेटी के सामने मां की मौत

घटना के दौरान फरीन अपनी मां के साथ थी, उसके सामने ही उसकी मां के ऊपर से टैंकर का पहिया गुजर गया। यह सब देख उसके होथ उड़ गए। इसके बाद उनके परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।