लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने प्रशासनिक सुधारों के लिए विजन प्लान तैयार किया है। यह विजन प्लान 10 साल के लिए तैयार हुआ है, जिसमें तीन तीन साल के फेज में सुधारों को लागू किया जाएगा। पहले फेज में विवि छात्र संबंधी प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए एक एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग प्रणाली को डिवेलप करेगा। इससे स्टूडेंट्स को एंट्री से एग्जिट तक बेहतर अनुभव मिलेगा।
डिसेंट्रालाइज किए जाएंगे वित्तीय अधिकार
विजन प्लान के तहत एलयू वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारों को डिसेंट्रालाइज करने की भी कवायद करेगा। जिससे विभागों को अपने स्तर पर निर्णय लेने की सुविधा मिलेगी। विवि की स्टूडेंट इनफार्मेशन मैनेजमेंट का ऑटोमेशन करने, ऑनलाइन शिक्षा के लिए मौजूदा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस), स्लेट को अपग्रेड करने और पुस्तकालय सेवाओं को ऑटोमेट करने और डिजिटाइज करने की योजना है।
ईआरपी में शामिल होंगे काम
एलयू के विजन प्लान के दूसरे फेज में विवि विभागों के शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों से संबंधित प्रशासनिक कार्यों को ईआरएपी में शामिल करेगा। नियुक्ति से सेवानिवृत्ति तक डिजिटल को अपनाया जाएगा। प्रशासनिक और वित्तीय कार्यालयों को ऑटोमेट किया जाएगा ताकि कार्यों को तीव्र गति से किया जा सके। इसके अलावा, विवि पुरातन छात्र नेटवर्क से संसाधन उत्पन्न करने के लिए हर वर्ष 25 नए पुरातन छात्रों से संपर्क स्थापित करने की योजना बना रहा है। प्लान के तीसरे फेज में विवि पेपरलेस और ऑटोमेटेड कार्यालय परिवेश की अवधारणा को अपनाएगा। कटिंग-एज तकनीक और डिजिटल समाधानों को अपनाकर, एलयू का लक्ष्य एक प्रशासनिक पारिस्थितिकी वातावरण बनाना है जो कि कुशल, सतत और भविष्य-संगत हो।
हम प्रशासनिक प्रक्रियाओं को परिवर्तित करने के लिए समर्पित हैं ताकि कार्यक्षमता और गुणवत्ता के सर्वोच्च मानकों को सुनिश्चित कर सकें। विजन प्लान के क्रियान्वयन के जरिए हम उत्कृष्टता, पारदर्शिता और नवाचार को बढ़ावा देने वाला एक वातावरण बनाएंगे।
-प्रो। आलोक कुमार राय, वीसी, एलयू
हमारा लक्ष्य एक प्रशासनिक ढांचा बनाना है, जो हमारे शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों को उनके प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सशक्त बनाए।
-प्रो। पूनम टंडन, अकादमिक डीन, एलयू