लखनऊ (ब्यूरो)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच मुकाबले से पहले एलएसजी के तेज गेंदबाज नवीन उल हक की नजरें जबरदस्त फॉर्म में चल रहे केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नारायण पर टिकी हैं। शनिवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केकेआर से यह मुकाबला हमारे के लिए काफी अहम है। हम जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। केकेआर के स्टार प्लेयर सुनील नारायण हमारे राडार पर रहेंगे। उनको किसी भी कीमत पर रोकना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरे मैच को एकतरफा बना देते हैं। हमारा पूरा प्रयास होगा कि हम केकेआर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करें और मैच अपने नाम करें।
मयंक जल्द करेंगे वापसी
आईपीएल की सनसनी कहे जाने वाले एलएलजी के तेज गेंदबाज मयंक यादव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मयंक जल्द ही वापसी करेंगे। वह कब तक फील्ड पर होंगे, यह कहना अभी काफी मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि वह ज्यादा तेज बॉल करने के चक्कर में चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में काफी तेज गेंदबाजी की थी, तब तो वह इंजर्ड नहीं हुए। चोट किसी भी खिलाड़ी को लग सकती है। चोट भी खेल का एक हिस्सा है। मयंक टैलेंटेड बॉलर हैं। वह विजेता की तरह ही वापसी करेंगे।
अफगानियों को भाता है इंडिया
नवीन उल हक ने कहा कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। यहां खेलकर आप अपने प्रदर्शन में काफी सुधार ला सकते हैं। मौजूदा समय में अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। आईपीएल में खेलने के चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव भी मिला है। इंडिया में नोएडा, लखनऊ और देहरादून अफगानिस्तान का होम ग्राउंड भी रहा है। हमारे लिए यहां खेलना घर जैसा ही है।
विराट वाला किस्सा भूल चुका हूं
विराट कोहली से तनातनी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह पुरानी बात हो गई है। अब इस बारे में बात करने से कोई फायदा नहीं है। हम वर्ल्ड कप में भी मिल चुके हैं। अभी आईपीएल में भी उनसे मुलाकात हुई थी। मेरे हिसाब से जो भी कुछ हुआ वह मैच के दौरान हुआ था। अब उन बातों को याद करने का कोई फायदा नहीं है।