लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आपको वोटर लिस्ट में अपना एड्रेस चेंज कराना है या नाम में कोई संशोधन कराना है तो इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से आवेदन करके इस प्रक्रिया को बेहद कम से आसानी से पूरा कर सकते हैैं।
वोटर हेल्पलाइन एप से मदद
आपको अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको नए यूजर पर क्लिक करके अपना पासवर्ड बनाना होगा और रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद एप में दी जा रही सभी सुविधाएं आपके सामने आ जाएंगी।
यहां पर करें क्लिक
एप में जब पेज खुलेगा तो आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। आप वोटर सर्विसेस में जाकर फॉर्म आठ को क्लिक करेंगे। इसके बाद आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएंगी। सभी डिटेल भरने के बाद आपके पास ओटीपी आएगी, जिसे आपको भरना होगा। इसके भरते ही आपसे आधार नंबर आदि मांगा जाएगा। अगर आप एड्रेस या नाम में कोई संशोधन कर रहे हैैं तो आपको कोई प्रूफ लगाना होगा। इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
ट्रैक कर सकेंगे एप्लीकेशन
सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी एप्लीकेशन पूरी हो जाएगी और एक नंबर अलाट कर दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप अपने आवेदन के स्टेटस को देख सकेंगे। तीन से चार दिन के अंदर फील्ड वैरीफिकेशन के बाद आपका एड्रेस और नाम परिवर्तन हो जाएगा। अगर डॉक्यूमेंट्स में कोई खामी मिलती है तो आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
किसी से भी कराएं आवेदन
आप किसी भी ऐसे यूजर से अपना आवेदन करा सकते हैैं, जो वोटर हेल्पलाइन यूज कर रहा है। बस आपको उसे अपना ओटीपी बताना होगा। इस बार ओटीपी बेस्ड प्रक्रिया कराई जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके। इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी आप एप के माध्यम से अपना वोटर आईडीकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको वहीं प्रक्रिया अपनानी होगी, जो आपने एड्रेस चेंज में की थी।
नए वोटर्स ध्यान रखें
अगर कोई भी युवा वोटर अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहता है तो उसके पास 16 अप्रैल तक का समय है। इस समयावधि से पहले ही उसे नए वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। अगर इसके बाद आवेदन किया जाता है तो उसे निरस्त किया जा सकता है। ऐसे में युवा वोटर्स तारीख का जरूर ध्यान रखें और जल्द से जल्द आवेदन कर दें।