लखनऊ (ब्यूरो)। सबसे पहले तो शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधा को पूरी तरह से निशुल्क किया जाना चाहिए। इसके साथ ही महंगाई पर भी लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए जाने की जरूरत है, जिससे हर वर्ग को राहत मिल सके। ये बातें दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित राजनीटी में शामिल हुए अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोगों ने कहीं। चर्चा में शामिल लोग इसको लेकर एकमत थे कि जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में आए, उसके पास जनता की आम जरूरतों को लेकर एजेंडा जरूर होना चाहिए।
यहां हुई परिचर्चा
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से रविवार को मुंशी पुलिया स्थित सुख काम्प्लैक्स परिसर में राजनीटी परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने मुख्य रूप से रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई पर नियंत्रण समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे।
एजुकेशन सिस्टम बेहतर रहे
परिचर्चा में शामिल लोगों ने कहा कि एजुकेशन सिस्टम में समानता लाए जाने की विशेष जरूरत है। अभी तो स्थिति यह है कि प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों का एडमिशन कराना संभव नहीं है, क्योंकि उनका फीस स्ट्रक्चर बहुत हाई है। वहीं, सरकारी स्कूलों में भी संसाधनों का अभाव है। ऐसे में सबसे पहले तो फीस स्ट्रक्चर को कम किए जाने की जरूरत है। जिससे गरीब के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ सकें साथ ही सरकारी स्कूलों में भी संसाधन बेहतर किए जाने की जरूरत है।
सरकारी अस्पतालों में न लगे लाइन
सरकारी अस्पतालों में हर गरीब को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए व्यवस्था किए जाने की जरूरत है। अभी तो सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए लोगों को धक्के खाने पड़ते हैैं। दवा लेने से लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए कई घंटे लाइन में लगना पड़ता है। इस व्यवस्था को तत्काल बदले जाने की जरूरत है। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे सरकारी अस्पतालों में लोगों को लाइन लगाने के लिए मजबूर न होना पड़े।
रोजगार के अवसर
सबसे पहले तो युवाओं के पास रोजगार हो, इसके लिए सरकार को एक प्लेटफॉर्म बनाए जाने की जरूरत है। अगर युवाओं के पास रोजगार नहीं होगा तो साफ है कि देश और समाज का विकास नहीं हो सकता है। युवाओं को भी अपने स्किल्स पहचानने होंगे और उसके आधार पर ही रोजगार की तलाश करनी होगी। युवाओं को सही दिशा में एनर्जी लगाने की जरूरत है। जगह-जगह काउंसिलिंग सेंटर खोले जाने की जरूरत है, जिससे युवाओं को गाइड किया जा सके।
महंगाई पर लगाम
परिचर्चा में शामिल लोगों ने यह भी कहा कि महंगाई पर भी लगाम लगाए जाने की जरूरत है। अगर महंगाई का ग्राफ डाउन न हुआ तो हर वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में आए, उसके पास विकास से जुड़ा एजेंडा तो होना ही चाहिए साथ ही महंगाई पर किस तरह से लगाम लगे, इसका भी विजन होना चाहिए।
सेफ्टी पर फोकस
महिला सुरक्षा और सीनियर सिटीजन सुरक्षा को लेकर भी नए सिरे से कदम उठाए जाने की जरूरत है। जो सीनियर सिटीजन घर में अकेले रह रहे हैैं, उनका रिकॉर्ड पुलिस के पास होना चाहिए। जिससे समय-समय पर उनका हालचाल लिया जा सके। इसके साथ ही महिला सेफ्टी के लिए भी पॉलिसी बनाए जाने की जरूरत है, जिससे महिलाएं खुद को सेफ महसूस कर सकें।
ये रहे अहम मुद्दे
1-एजुकेशन सिस्टम फ्री हों।
2-मेडिकल सुविधाएं भी निशुल्क हों।
3-महंगाई पर लगाम लगे।
4-रोजगार के अवसर सामने आएं।
5-छोटे व्यापारियों को बढ़ावा मिले।
6-महिलाओं की सुरक्षा पर हो काम।
बोले लोग
युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने चाहिए साथ ही ऐसा प्लेटफॉर्म डेवलप होना चाहिए, जिसके माध्यम से उनकी काउंसिलिंग की जा सके।
ब्रजेश मिश्रा
ऑनलाइन मार्केट पर लगाम लगाने के लिए ठोस पॉलिसी बनाए जाने की जरूरत है साथ ही पब्लिक को अवेयर भी किया जाना चाहिए।
विकास मिश्रा
एजुकेशन सिस्टम और मेडिकल सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से निशुल्क किए जाने की जरूरत है। अगर ऐसा होता है तो पब्लिक को खासा फायदा मिलेगा।
अतहर सिद्दीकी
मेरा यही मानना है कि छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए नए सिरे से पॉलिसी बनाए जाने की जरूरत है। व्यापारी खुद को सेफ महसूस करे, इसकी व्यवस्था हो।
सुनील कुमार सिंह
रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े कारोबारियों को आगे लाने के लिए सरकार को कुछ राहत देनी चाहिए। नक्शा या लेआउट पास कराए जाने के शुल्क में छूट मिलनी चाहिए।
डीके सिन्हा
महिला सुरक्षा, रोजगार समेत कई बिंदुओं पर सरकार काम कर रही है। आने वाले समय में कई और योजनाएं आएंगी, जिसका सीधा लाभ युवाओं को मिलेगा।
हिमांशु भट्ट
फिल्म सेक्टर को बढ़ावा देना अच्छी बात है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि हाईटेक संसाधन और मैन पावर भी उसी थिकिंग वाले मिले, तभी फिल्म उद्योग यहां चमकेगा।
कुमार मंजुल
युवाओं को अपना स्किल पहचानने की जरूरत है। हर तरफ रोजगार के अवसर हैैं बशर्ते युवा अपनी स्किल के अनुसार उसका चयन करें।
देवेंद्र श्रीवास्तव
सीनियर सिटीजन सेफ्टी को लेकर भी ठोस कदम उठाने चाहिए। ऐसा मॉनीटरिंग सिस्टम डेवलप हो, जिससे उनकी समस्या पर नजर रखी जा सके।
वेद प्रकाश गुप्ता
जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में आए, उसके पास विकास, रोजगार इत्यादि मुद्दों को लेकर एजेंडा होना चाहिए। प्रत्याशी का शिक्षित होना भी बहुत जरूरी है।
विकास सिंह रावत
वोट फॉर बेस्ट
जब हम वोट करने जाएं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि प्रत्याशी योग्य हो। हम सभी को पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर योग्य प्रत्याशी की तरफ देखना होगा। जब योग्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में आएगा तो साफ है कि उसके पास विकास का एजेंडा होगा और वो उसके अनुरूप ही काम करेगा। जिसका सीधा फायदा पब्लिक को मिलेगा।
निजामुद्दीन हाशमी