लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर युवा शक्ति अपना जोर दिखाएगी। अभी तक लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा की जो तस्वीर सामने आई है, उससे साफ है कि करीब 47 हजार फर्स्ट टाइम वोटर उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। यह संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि नए वोटर्स के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।
निकाय चुनाव में भी दिखा था जोश
निकाय चुनाव में हर वार्ड से करीब 2 से 3 प्रतिशत फर्स्ट टाइम वोटर्स सामने आए थे। जिन्होंने बढ़ चढ़कर मतदान किया था। जोन छह, पांच, तीन, दो, एक की बात करें तो यहां युवा वोटर्स की संख्या 10 हजार से अधिक थी। वहीं अब लोकसभा चुनाव में इनकी संख्या में और इजाफा हो गया है।
यह भी जानें
1- वोटर लिस्ट में शामिल व्यक्ति को अगर अपने विवरण जैसे मोबाइल नंबर, एड्रेस इत्यादि में चेंज कराना है तो उसके लिए फॉर्म 8 भरना होगा।
2- निर्वाचन क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण के मामले में 8 (क)फॉर्म भरा जाता है।
3- वोटर हेल्पलाइन एप से भी आप वोटर लिस्ट मेें अपने नाम इत्यादि की जानकारी हासिल कर सकते हैैं, संशोधन के लिए फॉर्म भी भर सकते हैैं।
किस विधानसभा में कितने फर्स्ट टाइम वोटर्स
विधानसभा सीट फर्स्ट टाइम वोटर्स
लखनऊ पश्चिम 5645
लखनऊ उत्तर 6404
लखनऊ पूर्वी 4448
लखनऊ मध्य 3602
लखनऊ कैंट 4302
कुल 25401
नोट- लखनऊ मध्य विधानसभा में सबसे कम फर्स्ट टाइम युवा वोटर्स हैं। वहीं, लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा फर्स्ट टाइम युवा वोटर्स हैं।
मोहनलालगंज सीट पर फर्स्ट टाइम युवा वोटर्स
विधानसभा फर्स्ट टाइम युवा वोटर्स
मोहनलालगंज 4145
मलिहाबाद 4177
बीकेटी 7266
सरोजनीनगर 6250
कुल 21838
नोट- बीकेटी में सबसे अधिक फर्स्ट टाइम युवा वोटर्स हैं, वहीं मोहनलालगंज में सबसे कम फर्स्ट टाइम युवा वोटर्स हैं।
लखनऊ और मोहनलालगंज में कुल वोटर्स
कुल पुरुष वोटर्स - 2093283
कुल महिला वोटर्स - 1859846
थर्ड जेंडर - 158
कुल वोटर्स - 3953287
कुल मतदान केंद्र-1545
कुल मतदेय स्थल-3766
लोगों को किया जा रहा जागरूक
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर वोटर्स को जागरूक करने के अलग-अलग टीमें बनाई गई हैैं, जो स्कूलों-कॉलेजों में जाकर नए वोटर्स को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रही हैैं।
पहली बार वोटर बनकर काफी अच्छा लग रहा है। अब हमें भी वोट डालने का मौका मिलेगा। यह हमारे लिए बेहद खुशी का पल है। हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
अमन शर्मा
लंबे समय से इंतजार कर रहा था कि मेरा वोटर आईडी कार्ड कब बनकर आएगा। कार्ड आ गया है, ऐसे में मैैं पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा। वोट डालने के लिए दूसरों को प्रेरित करूंगा।
शशिकांत शर्मा
हमेशा दूसरों को देखते थे कि वो वोट डालने जा रहे हैं। इस बार मुझे भी वोट डालने का मौका मिलेगा। मुझे लंबे समय से इस पल का इंतजार था। अब कहीं जाकर इंतजार समाप्त हुआ है।
अभय श्रीवास्तव
हर बार यही इंतजार रहता था कि मुझे कब वोट डालने का मौका मिलेगा। इस बार मेरा इंतजार खत्म हो रहा है और मुझे वोट डालने का मौका मिलने जा रहा है। मेरे लिए खुशी की बात है।
अक्षदा मिश्रा
घर के सभी मेंबर्स वोट डालने जाते थे लेकिन एज फैक्टर की वजह से मुझे वोट डालने का मौका नहीं मिलता था। इस बार इंतजार समाप्त हो गया है।
पीहू अग्रवाल