लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी के छात्र पर साथी ने क्लासरूम में ही चापड़ से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र के सिर व गर्दन पर कई जख्म हो गए और वह लहूलुहान होकर क्लासरूम में ही गिर गया। इसके बाद कॉलेज में भगदड़ मच गई। कॉलेज मैनेजमेंट ने इसकी सूचना चिनहट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया जबकि मैनेजमेंट ने गंभीर रूप से घायल छात्र को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। आरोपी छात्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कॉलेज मैनेजमेंट ने दोनों के परिवार को बुलाया है। दोनों छात्र डे स्कालर हैं और वाराणसी के मुगलसराय क्षेत्र के रहने वाले हैं।
क्लासरूम में किया हमला
मूलरूप से वाराणसी के मुगलसराय के रहने वाले चंद्रशेखर का बेटा सुधांशु बीए एलएलबी (आनर्स) 2019 का छात्र है। मुगलसराय का रहने वाला चंद्रभूषण भारद्वाज भी बीए एलएलबी (आनर्स) में पढ़ता है। दोनों छात्र डे स्कालर हैं और कैंपस के ही हॉस्टल में रहते हैं। सोमवार को उनकी क्लास चल रही थी। क्लास नंबर 406 पर टीचर क्लास खत्म कर जैसे ही बाहर निकले, तभी सुधांशु ने बैग से चापड़ निकाल कर दूसरी सीट पर बैठे चंद्रभूषण पर हमला कर दिया। एक के बाद एक कई वार होने से चंद्रभूषण के सिर व गर्दन पर कई जख्म हो गए और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया। छात्र पर जानलेवा हमले से पूरे कॉलेज में भगदड़ मच गई।
आरोपी छात्र हुआ गिरफ्तार
घटना की जानकारी होने पर कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा चिनहट पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्र सुधांशु को चापड़ समेत गिरफ्तार कर लिया। कॉलेज मैनेजमेंट ने घायल छात्र चंद्रभूषण को इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। कॉलेज मैनेजमेंट ने दोनों छात्रों के परिजनों को घटना की जानकारी देकर उन्हें तत्काल बुलवाया है। वहीं, पुलिस ने चंद्रभूषण पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी छात्र सुधांशु को गिरफ्तार कर लिया।
कई दिनों से पनप रही थी रंजिश
सूत्रों के मुताबिक, एक ही क्लास में पढऩे वाले दोनों छात्र एक ही शहर के हैं। दोनों के बीच कुछ दिनों से रंजिश चल रही थी। बताया जाता है कि रंजिश की वजह थी एक लड़की है। बात इस कदर बिगड़ गई कि सुधांशु ने अपने सहपाठी पर क्लासरूम में ही जानलेवा हमला कर दिया।