लखनऊ (ब्यूरो)। किसी भी अपार्टमेंट में लिफ्ट संबंधी समस्या सामने आने के बाद एलडीए की ओर से दावा तो किया जाता है कि समस्या दूर की जाएगी, लेकिन हकीकत में कुछ होता नहीं है। जिसकी वजह से आवंटियों की परेशानी जस की तस बनी रहती है। लिफ्ट एक्ट आने के बाद अब जरूर आवंटियों को उम्मीद है कि उनकी समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
ये योजनाएं बनीं
1-स्टेटस रिपोर्ट-एलडीए की ओर से दावा किया गया था कि सभी अपार्टमेंट्स में लिफ्ट व्यवस्था की स्टेटस रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो सका है।
2-मॉनीटरिंग टीम-अपार्टमेंट्स में लगी लिफ्ट व्यवस्था ठीक ढंग से काम कर रही है या नहीं, इसको लेकर मॉनीटरिंग टीम बनाई जाएगी, लेकिन अभी तक टीमें गठित नहीं हुईं।
3-लिफ्ट में सुविधाएं-लिफ्ट्स में कैमरा, प्रॉपर लाइटिंग इत्यादि व्यवस्था कराए जाने का दावा किया गया था, लेकिन अभी तक ये योजना पूरी नहीं हो सकी है, जिसकी वजह से आवंटी परेशान रहते हैैं।
4-प्रॉपर मेंटीनेंस-सभी लिफ्ट्स का प्रॉपर मेंटीनेंस कराया जाएगा, इसको लेकर भी योजना बनी थी, लेकिन अभी तक सभी लिफ्ट का प्रॉपर मेंटीनेंस नहीं हो सका है।
स्थिति बेहद चिंतानजक
वर्तमान में तो ज्यादातर अपार्टमेंट्स में लिफ्ट व्यवस्था की कंडीशन बेहद खराब है। आए दिन अपार्टमेंट में रहने वाले लोग लिफ्ट में फंस जाते हैं। आवंटियों की ओर से इसको लेकर कई बार शिकायत की जाती है, लेकिन प्रॉपर कोई सुनवाई नहीं होती है। आलम यह है कि आवंटियों से मेंटीनेंस तो भरपूर लिया जाता है, इसके बावजूद सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।
आवंटियों मिलेगी राहत
जब लिफ्ट एक्ट के अंतर्गत अपार्टमेंट्स में लगी लिफ्ट्स का प्रॉपर मेंटीनेंस कराया जाएगा तो साफ है कि आवंटियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही आरडब्ल्यूए से भी अपील की जाएगी कि लिफ्ट सुविधा पर पूरा ध्यान रखें और अगर कोई लिफ्ट खराब है, तो तत्काल उसका मेंटीनेंस कराया जाए।
सुझाव पर भी फोकस
शहर के अलग-अलग अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटी विवेक, रामप्रकाश, विकास का कहना है कि लिफ्ट व्यवस्था बेहतर करने के लिए लोगों से भी संवाद किया जाए ताकि वे बता सकें कि किस तरह से लिफ्ट व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है और आखिर समस्या है क्या। जब तक आवंटियों के सुझाव नहीं लिए जाएंगे तब तक इस समस्या का शत प्रतिशत समाधान नहीं हो सकता।