लखनऊ (ब्यूरो)। कुकरैल नदी पर अवैध तरीके से बसे भीखमपुर को तोड़ने के लिए एलडीए का बुलडोजर गुरुवार को भी गरजा। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा सहित कई अधिकारियों ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई तेज कर दी है। जिन घरों का सामान नहीं निकला था, पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम के ट्रक से भेजा गया। एलडीए ने पांच बुलडोजरों से भीखमपुर के शेष बचे 49 घरों को गिराने का काम गुरुवार सुबह से ही शुरू कर दिया। एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, विशेष कार्याधिकारी शशिभूषण पाठक और जोनल अधिकारी प्रिया सिंह मौके पर मौजूद थे। कुछ लोग मलबे में भी अपनी गृहस्थी को ढूंढते रहे। भीखमपुर के बाद अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा अकबरनगर भी गए, वहां भी घरों को खाली करने का अनाउंसमेंट किया गया।
व्यापार मंडल करेगा विरोध
लखनऊ व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई। उनका कहना है कि अयोध्या रोड पर अकबर नगर के आसपास बनी हुई दुकानों को एलडीए अकारण तोड़ता है तो व्यापार मंडल इसका विरोध करेगा। पहले एलडीए दुकानों का विकल्प दे और व्यापारियों के साथ वार्ता करे।
**************************************
हाईटेक सिटी का डीपीआर तैयार, जल्द शुरू होगा काम
एक तरफ जहां एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट से शहीद पथ को किसान पथ से कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इन दोनों पथों के बीच में हाईटेक सिटी को भी डेवलप करने की योजना तैयार कर ली गई है और इस बाबत डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है।
आवासीय और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स
एलडीए की ओर से सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कांसेप्ट के अंतर्गत डेवलपमेंट संबंधी कार्ययोजना तैयार की गई है। इस प्रोजेक्ट को सुल्तानपुर रोड पर भी डेवलप किया जाना है, लेकिन पहले चरण में शहीद पथ से किसान पथ के बीच में स्पेस निकालकर इस योजना को इंप्लीमेंट किया जा रहा है। एलडीए की ओर से जल्द योजना को इंप्लीमेंट करने के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जा रही है। यहां पलासियो मॉल के पीछे एलडीए की ओर से सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कांसेप्ट को इंप्लीमेंट किया जाना है।
ये मिलेंगी सुविधाएं
1-आवासीय प्लॉट्स या फ्लैट्स
2-शॉपिंग कॉम्प्लैक्स
3-ऑफिसेज
4-फूड जोन
5-एंटरटेनमेंट प्वाइंट्स
6-कॉमर्शियल प्लॉट्स
**************************************
55 आवंटियों का इंतजार हुआ समाप्त, हुई रजिस्ट्री
एलडीए की विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए लगाये गये विशेष रजिस्ट्री शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को 55 आवंटियों की रजिस्ट्री की गई, जबकि 51 संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए फाइल तैयार कराई गई। इस दौरान 20 नये आवंटियों ने रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया है। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें काफी संख्या में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो पाई है। इसे ध्यान में रखते हुए आवंटियों की सहूलियत के लिए पांच दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्राधिकरण भवन के बारादरी लॉन में विशेष रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया है।
फ्लैट्स की रजिस्ट्री भी हुई
गुरुवार को शिविर में गणना, लेखा, नियोजन व संपत्ति अनुभाग के सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा आवंटियों के पक्ष में रजिस्ट्री के लिए कार्यवाही की गई। इस क्रम में 55 आवंटियों की रजिस्ट्री हुई, जिसमें पीएम आवास योजना के भवनों समेत विभिन्न अपार्टमेंट्स के फ्लैट शामिल हैं। अपर सचिव ने बताया कि शिविर के अंतिम पांच दिनों में रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी भी शिविर में उपस्थित रहेंगे। इससे संपत्तियों के रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज तैयार करने तथा उनके पंजीयन की कार्रवाई एक ही जगह की जाएगी और आवंटियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। शिविर में विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, देवांश त्रिवेदी, रविनंदन सिंह, रोहित सिंह एवं उप सचिव अतुल कृष्ण आदि मौजूद रहे।