लखनऊ (ब्यूरो)। विकासनगर में जगत प्रकाश शुक्ला परिवार के साथ रहते हैं। जगत के मुताबिक बैंक मैनेजर की पद से रिटायर्ड होने के बाद निवेश के लिए सोच रहे थे। इस बीच उनके परिचित दिलीप कुमार ने सनद से मुलाकात करवाया। दिलीप ने बताया की सनद की रिंग रोड पर अच्छी जमीन पड़ी हुई है। बिना कोई विवाद के खरीद सकते हैं। जगत ने बताया की दिलीप के कहने पर देखने चला गया। जमीन सही लगी। ऐसे में दिलीप ने कहा आधी जमीन वह खरीद लेगा। ऐसे में जमीन का सौदा एक करोड़ 70 लाख रुपये तय हुआ। जगत ने कुछ दिनों बाद ही बैंक के माध्यम से 60 लाख रुपये व 20 लाख रुपये स्टांप का दे दिया।
दाखिल खारिज करने में हुआ खुलासा
जगत ने का दाखिल-खारिज करने के लिए कहा, तो टाल-मटोल करने लगा। काफी समय बीत जाने के बाद लेखपाल से जमीन के बारे में जानकारी की। जगत को पता चला की जमीन नन्हे हरिजन की है। जबकि सनद ऊंची जाति का है। वह जमीन सनद की नहीं है। इसके बाद जगत ने सनद से रकम वापस करने के लिए कहा। सनद ने रकम न वापस करने के लिए कहा। साथ ही अभद्रता करते हुए भगा दिया। जगत ने वजीरगंज थाने में सनद व दिलीप के खिलाफ तहरीर दिया। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार मिश्र के मुताबिक जगत प्रकाश शुक्ला की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।