लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर चार से स्कार्पियो सवार दबंगों ने एक छात्र को बंधक बना लिया। दबंगों ने सुबह 6.45 बजे छात्र को उठाया और 21 किमी तक चारों तरफ उसे गाड़ी से घूमाते रहे। इस दौरान एक बार 10 हजार रुपये एटीएम से निकलवाए और करीब 13 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। 70 हजार रुपये की और डिमांड की और करीब 7 घंटे तक घुमाने के बाद उसे कुर्सी रोड पर गाड़ी से उतार दिया। बंधन मुक्त होने के बाद छात्र ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजनों की मदद से गोमती नगर विस्तार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ऑनलाइन ट्रांसफर के मोबाइल नंबर व गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि, आरोपियों की पहचान हो गई है और वे हसनगंज के रहने वाले हैं।

बास्केटबॉल खेलने निकला था छात्र

कैंट के निलमथा स्थित दुर्गापुरी कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा का बेटा मन मिश्रा लखनऊ यूनिवर्सिटी का छात्र है और वह बास्केटबॉल का भी प्लेयर है। मन शनिवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी में बास्केटबॉल खेलने गया था। सुबह 6.30 बजे वहां से खेलकर वह जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर चार के पास एनिमल चाय की दुकान पर मैैगी खा रहा था। सुबह 6.45 बजे काली स्कार्पियो गाड़ी (नंबर यूपी 32-पीए-1196) सवार दो लोग उसके पास पहुंचे। दोनों उसके ऊपर गाड़ी की फोटो खींचने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे। फोन चेक करने के बहाने फोन भी ले लिया।

गाड़ी में बैठाकर घूमाते रहे दबंग

छात्र मन का आरोप है कि उन लोगों ने कहा गाड़ी में बैठो, फोन चेक कर वापस कर देंगे। उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी अनस नाम का युवक चला रहा था, जो हसनगंज के खदरा पकरिया का रहने वाला है। उसका एक साथी पीछे की सीट पर मन के बगल में बैठ गया। वहां से गाड़ी समतामूलक चौराहे पर पहुंची, जहां पहले से मौजूद दो युवक उस गाड़ी में सवार हो गए। तीनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे और विरोध करने पर चलती गाड़ी में मारपीट करते रहे। इस दौरान गाड़ी सुनसान इलाके में घूमाते रहे।

मोबाइल फोन से गर्लफ्रेंड की फोटो का बनाया वीडियो

छात्र मन ने बताया बंधक बनाने वाले युवक इस दौरान उसका मोबाइल फोन चेक करते रहे। मोबाइल पर एक महिला सहपाठी का फोटो था। जिसकी वीडियो रिकार्डिंग बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते रहे। वीडियो वायरल न करने पर पैसों की मांग भी की। गाड़ी घुमाते हुए वे कुर्सी रोड पहुंचे, वहां से एटीएम से 10 हजार रुपये निकलवाया। यहीं फोन पे के जरिए हसीन नाम के युवक के मोबाइल नंबर 9670301522 पर पहले तीन हजार फिर 10 हजार रुपये भी ट्रांसफर कराया। छात्र के गले में मौजूद 21 ग्राम की सोने की चेन भी उन्होंने छीन ली।

धमकी दी, कंप्लेन करोगे तो जान से मार देंगे

स्कार्पियो सवार दबंगों ने दोपहर करीब 1.40 बजे मन को कुर्सी रोड पर उतार दिया। इससे पहले उससे 70 हजार रुपये की और मांग की। जब उसने बाद में देने का वादा किया तो उसने गाड़ी से उतार दिया और धमकी दी कि अगर पुलिस से कंप्लेन करोगे तो जान से मार देंगे और गर्लफ्रेंड का वीडियो वायरल कर देेंगे।

पैरेंट्स के कॉल करने पर झूठ बुलवाते रहे

छात्र मन का कहना है कि इस दौरान कई बार उसके पैरैैंट्स का कॉल मोबाइल पर आता रहा। हर बार वे दबंग धमकी देकर उससे झूठ बुलवाते रहे। हर बार वह यह कहकर फोन काट देता था कि अभी मैैं कॉलेज में हूं।