लखनऊ (ब्यूरो)। पति की लंबी आयु की कामना के लिए करवाचौथ का व्रत रखा जाता है। समय के साथ इस व्रत को लेकर लोगों में आकर्षण बढ़ता जा रहा है, खासकर उन यंग कपल्स के बीच, जो पहले यह त्योहार नहीं मनाते थे या जिनके घरों में इसकी प्रथा नहीं रही है। फिल्मों और सीरियल्स में इसके ग्रैंड सेलिब्रेशन ने भी इस व्रत का क्रेज बढ़ाने में अहम रोल निभाया है। हमने बात की कुछ ऐसी ही महिलाओं से जो अब करवाचौथ पूरी श्रद्धा व धूमधाम के साथ सेलिबे्रट करती हैं। पेश है अनुज टंडन की रिपोर्ट

पहले नहीं मनाते थे त्योहार
मेरे घर में करवाचौथ नहीं मनाया जाता है, लेकिन मूवीज और सीरियल्स में लोगों को करवाचौथ मनाते हुए बहुत बार देखा है। खासतौर पर काजोल, करीना कपूर आदि को देखकर और भी अच्छा लगता था। व्रत रखना, सजना-संवरना और फिर छलनी से चांद को देखने का कांसेप्ट बहुत अच्छा लगता था। यह सब देखकर मुझे भी व्रत रखने का मन होता था। अब शादी के बाद पहली बार करवाचौथ आ रहा है इसलिए व्रत को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। इसके लिए स्पेशल शॉपिंग भी कर चुकी हूं ताकि अच्छे से त्योहार मना सकूं।
-डॉ। ऋतु

पति का भी मिला पूरा साथ
हमारे यहां करवाचौथ नहीं मनाया जाता है। हालांकि, तीज जरूर मनाया जाता है। बचपन से फिल्म और सीरियल में करवाचौथ देखकर मेरा भी मन करता था कि जब शादी होगी तो मैं भी करवाचौथ जरूर रखूंगी। मेरी शादी अब हो चुकी है इसलिए व्रत रखने को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। जब मैंने अपने पति भानित होरा से करवाचौथ व्रत रखने की बात कही तो वे भी तैयार हो गये। इसको लेकर हमने पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही व्रत के बाद बाहर डिनर का प्लान भी बनाया है।
-ईना होरा

ससुराल में नहीं मनाया जाता था
मूवीज में एक्ट्रेसेस को ज्वेलरी, हेवी एंब्रायड्री वाली साड़ी और मेकअप करके व्रत मनाते देखना बहुत अच्छा लगता था। है। पर शादी के बाद जब मैं ससुराल पहुंची तो वहां करवाचौथ नहीं मनाया जाता था। जब मैंने यह व्रत रखने की अपनी इच्छा हसबैंड से शेयर की तो वे भी तैयार हो गये। ससुराल के लोग भी इससे बेहद खुश थे। ऐसे में, बचपन का देखा सपना अब पूरा कर रही हूं। करवाचौथ पूरे ट्रेडिशनल तरीके से ही मनाती आ रही हूं। यह दिन हम दोनों साथ बिताते हैं और घूमने वगैरह जाते हैं।
-प्रज्ञा

चार साल से रख रही हूं व्रत
मेरे मायके और ससुराल, दोनों जगह करवाचौथ नहीं मनाया जाता है। पर फिल्मों और फ्रेंड्स को देखकर मेरा भी मन करवाचौथ का व्रत रखने का होता था। शादी के कुछ साल तक तो व्रत नहीं रखा, पर बाद में जब परिवार वालों से इसके लिए बात की तो सभी तैयार हो गये। मेरे हसबैंड अंकित भी बेहद खुश थे क्योंकि वह भी चाहते थे कि मैं भी यह व्रत रखंू। मैं बीते चार वर्षों से करवाचौथ का व्रत करती आ रही हूं। हर साल मेरे हसबैंड मुझे सरप्राइज जरूर देते हैं।
-आकांक्षा श्रीवास्तव