लखनऊ (ब्यूरो)। भारत में सहालग और त्योहारों के मौके पर सोना खरीदने का चलन बहुत पुराना है। महिलाएं खासतौर पर इस दौरान ज्वेलरी की शॉपिंग को लेकर उत्साहित रहती हैं। करवाचौथ, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। महिलाओं ने ज्वेलरी शॉपिंग को लेकर अपनी तैयारी काफी समय से कर रखी थी, पर गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में आए उछाल ने उनका बजट बिगाड़ दिया है। सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मार्केट ट्रेंड के अनुसार ज्वेलरी में बदलाव किए गये हैं। दिवाली तक गोल्ड रेट 83 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की उम्मीद है इसलिए यह समय इंवेस्टमेंट के लिए सबसे बेहतर है।
लोग कम भार की ज्वेलरी ले रहे
चौक सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद महेश्वरी ने बताया कि मार्केट में गोल्ड का रेट लगातार बढ़ रहा है। पर इसके बावजूद मार्केट में सेल अच्छी देखने को मिल रही है। महंगाई का असर जरूर है, जिसका असर ज्वेलरी के भार में देखने को मिल रहा है। कस्टमर अब हल्की ज्वेलरी खरीद रहा है। इसी को देखते हुए ज्वेलर्स अब 1-2 ग्राम में ज्वेलरी की नई रेंज लेकर आये हैं ताकि लोग आसानी से खरीद सकें। बात रेट की करें तो होली तक गोल्ड रेट 90 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब और सिल्वर रेट करीब 1.25 लाख प्रति किलो तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है। गोल्ड के बढ़ते रेट को देखते हुए हम जितना बेचते हैं, उतना ही खरीदते हैं। ज्यादा स्टॉक करने का खतरा नहीं ले रहे हैं।
इंवेस्टमेंट के लिए खरीदें गोल्ड
सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आदीश कुमार जैन ने बताया कि गोल्ड का रेट लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इसे महंगाई नहीं बल्कि मौके की तरह देखना चाहिए। क्योंकि गोल्ड पर लोगों का सबसे ज्यादा भरोसा होता है। गोल्ड आगे और बढ़ेगा। ऐसे में अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए गोल्ड में इंवेस्ट करने का यह सही मौका है। हम लोगों ने रेट को लेकर जो सोचा था, गोल्ड रेट उससे काफी ऊपर आ गया है। दिवाली तक सोना 85 हजार तक आ सकता है, जिसका असर मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। कस्टमर हेवी की जगह लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा कर रहा है। कस्टमर की डिमांड को ध्यान में रखते हुए सभी ज्वेलर्स हल्के रेंज में ज्वेलरी लेकर आये हैं।
गोल्ड रेट - प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट - 78,100 रुपये
22 कैरेट - 76,100 रुपये
18 कैरेट - 69,800 रुपये
सिल्वर - 93,500 रुपये प्रति किलो
गोल्ड रेट का असर मार्केट पर देखने को मिल रहा है। लोग हल्की रेंज की ज्वेलरी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि, बिजनेस अच्छा रहने की उम्मीद है।
-विनोद महेश्वरी, महामंत्री, चौका सर्राफा एसोसिएशन
दिवाली में गोल्ड 83 हजार तक जाने की उम्मीद है। ऐसे में गोल्ड में इंवेस्ट करने का यह सही मौका है। इस फेस्टिव सीजन मार्केट में अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
-आदीश कुमार जैन, उपाध्यक्ष, सर्राफा एसोसिएशन