लखनऊ (ब्यूरो)। पति की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाला करवाचौथ व्रत सुहागिनों के लिए खास महत्व रखता है। इस दिन व्रती महिलाएं सजधज कर पूजा करती हैं और अपना व्रत पूरा करती हैं। इस खास दिन पर वे स्पेशल ज्वेलरी, साड़ी आदि की खरीदारी भी करती हैं। करवाचौथ को लेकर शहर के मार्केट भी सजकर तैयार हैं और महिलाएं अभी से ही शॉपिंग में जुट गई हैं। मार्केट में लाइट वेट और रोज गोल्ड ज्वेलरी बेहद पसंद की जा रही है। वहीं, साड़ियों में ब्राइडल, जरी वर्क, मोटे गोटे वाली डिजायनर साड़ियां ज्यादा पसंद की जा रही हैं। व्यापारियों के मुताबिक, इसबार खरीदारी अच्छी होगी।

एक्सक्लूसिव ज्वेलरी बनी पसंद

एचएसजे के मैनेजर धीरज ने बताया कि करवाचौथ को लेकर इसबार अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है। कस्टमर्स को हम फ्री मेहंदी और चाट ऑफर कर रहे हैं। कस्टमर लाइट वेट ज्वेलरी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, पर हेवी ज्वेलरी की भी डिमांड बनी हुई है। खासतौर पर पोलकी, राजस्थानी, बंगाली डिजायन काफी पसंद की जा रही है। वहीं, यश ज्वेलर्स के प्रियम अग्रवाल ने बताया कि करवाचौथ पर हम सिल्वर की फैशनेबल व एक्सक्लूसिव ज्वेलरी लेकर आये हैं। खासतौर पर थ्री ग्राम एंक्लेट्स, गोल्ड व डायमंड की एक्सक्लूसिव ज्वेलरी भी है। कस्टमर लाइट वेट ज्यादा पसंद कर रहा है। हमारे यहां डायमंड ज्वेलरी अन्य के मुकाबले 40-50 पर्सेंट तक सस्ती मिल रही है। इसबार बिक्री अच्छी हो रही है। प्राप्ती आर्नामेंट्स के तहत सिल्वर की एक्सक्लूसिव ज्वेलरी मिल रही है।

रजवाड़ा सिल्क की डिमांड ज्यादा

सनमुख फैशन मार्ट के ओनर प्रतीक सनमुख ने बताया कि करवाचौथ को लेकर कई नई वैराइटी लेकर आये हैं। जिसमें ब्राइडल के साथ लेटेस्ट डिजायनर कपड़ों की रेंज खासतौर पर मंगवाई गई है। खासतौर पर ग्लास टिश्यू, जरकन और आर्गेंजा आदि मैटेरियल के फैब्रिक से बनी डिजायर साड़ियां और सूट आदि की सबसे ज्यादा डिमांड है, जिनकी शुरुआत 3 हजार से होती है। इसके अलावा अनारकली स्टाइल भी पसंद किया जा रहा है।

सीरियल्स वाली साड़ियों का क्रेज

नमस्कार साड़ीज मनोज मंगलानी ने बताया कि नई वैराइटी और डिजायन की साड़ी व लेडीज सूट आये हैं। खासतौर पर रजवाड़ा सिल्क के बने कपड़ों की सबसे ज्यादा डिमांड है। इसके अलावा, कांजीवरम, बनारसी, टिश्यू सिल्क व शिफॉन में नए पैटर्न आये हैं। साथ ही हैंड एंब्रायड्री वाली डिजायर साड़ियां भी पहली पसंद बनी हुई है। सीरियल्स में पहनी हुई साड़ियां व सूट के डिजायन की मांग ज्यादा है। मार्केट की बात करें तो काफी अच्छा चल रहा है। कस्टमर्स हर रेंज की साड़ी व सूट आदि खरीद रहे हैं। उम्मीद है कि इसबार बिक्री पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छी होगी।

करवाचौथ को लेकर कई नई वैराइटी आई हैं। कस्टमर लाइट और हेवी, दोनों तरह की ज्वेलरी पसंद कर रहा है। खासतौर पर ट्रेंडी डिजायन की ज्यादा डिमांड है। इस बार अच्छी सेल की उम्मीद है।

-धीरज, एचएसजे

हम गोल्ड व सिल्वर में एक्सक्लूसिव डिजायनर ज्वेलरी लेकर आये हैं। कस्टमर खासतौर पर डेली यूज के लिए लाइट वेट ज्वेलरी ज्यादा पसंद कर रहा है। इसबार मार्केट भी अच्छा चल रहा है।

-प्रियम अग्रवाल, यश ज्वेलर्स

करवाचौथ को लेकर जरकन व ग्लास टिश्यू आदि फैब्रिक के डिजायनर साड़ियां और सूट की सबसे ज्यादा डिमांड है। कस्टमर भी काफी आ रहे हैं। मार्केट में तेजी बनी हुई है।

-प्रतीक सनमुख, सनमुख फैशन मार्ट

साड़ियों व सूट की लेटेस्ट वैराइटीज आई हैं। खासतौर पर रजवाड़ा सिल्क की ज्यादा डिमांड है। मार्केट में अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

-मनोज मंगलानी, नमस्कार साड़ीज