लखनऊ (ब्यूरो)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को लेकर मार्केट में तरह-तरह की डिजायनर ड्रेस, माला-मुकुट, मुरली, पालना और झूले आ गये हैं। खरीदारों की भीड़ से मार्केट में रौनक बढ़ गई है। इस बार दिल्ली व सूरत आदि शहरों से श्रीकृष्ण के लिए वस्त्र और पालना मंगाए गए हैं, जो बेहद खूबसूरत और आकर्षक हैं।

सूरत से आये डिजायनर कपड़े

जन्माष्टमी पर सबसे ज्यादा नए कपड़े बाल गोपाल और राधा-कृष्ण के लिए खरीदे जाते हैं। शहर में अमीनाबाद, भूतनाथ, गोमती नगर, आशियाना, आलमबाग आदि मार्केट सजकर तैयार हो गये हैं। इसबार विषेश तौर पर दिल्ली और सूरत से डे्रस आई हैं। इनकी कीमत साइज, डिजाइन और कारीगरी के हिसाब से है। आम डिजाइन के कपड़ों की कीमत 30 रुपये से शुरू हो रही है, जो सबसे छोटे साइज के हैं। सबसे बड़े साइज के कपड़े 2 हजार रुपये तक के हैं। इसके अलावा डिजायनर डे्रसेज की कीमत 60 रुपये से शुरू हो रही है, जो काम के अनुसार हजारों तक में जाती है। जरीदार और गोटेवाले कपड़ों की शुरुआती कीमत 300 रुपए के करीब है, जिनकी काफी डिमांड है। इनके भी कई विकल्प हजारों में मिल रहे हैं। इसके अलावा, राजस्थानी मीनाकरी वाले वस्त्रों की शुरुआत 150 रुपये से हो रही है। लोग पीले रंग की ड्रेस की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं।

नग वाले मुकुट-माला बेहद सुंदर

इसके अलावा, मोर, मुकुट, माला, बंसी आदि की भी खरीदारी हो रही है, जो खासतौर पर कोलकाता और राजकोट से आये हैं। खरीदार ड्रेस की मैचिंग के अनुसार खरीदारी कर रहे है। मार्केट में नगों व मोतियों से सजी पगड़ी की शुरुआत 80 रुपये से हो रही है, जो अपने चटक और चमकीले रंग के कारण बेहद आकर्षण लगती है। वहीं, अमेरिकन डायमंड वाले मुकुट-माला, बंसी, पायल आदि का पूरा सेट 200 रुपये से शुरू हो रहा है।

मार्केट में तरह-तरह के झूले

मार्केट में इसबार बेहद आकर्षक झूले भी देखने को मिल रहे हैं। लकड़ी व मेटल के अलावा चांदी का भी पालना मिल रहा हैं। आपको 100 रुपये से लेकर 5 हजार तक के झूले बाजारों में मिल जाएंगे। कईयों में तो लाइटिंग और म्यूजिक का भी फीचर मिलता है। अमीनाबाद में डिजायनर झूलों की कीमत 300 रुपए से 5 हजार रुपए तक है। यहां लोग मोर पंख लगे झूलों की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं।

कई तरह की मूर्तियां

जन्माष्टमी में झांकी सजाने के लिए लोग श्रीकृष्ण और लड्डू गोपाल की मूर्तियां भी खरीदते हैं। इनकी शुरुआती कीमत वजन और साइज के अनुसार 400 रुपये से शुरू होकर हजारों तक में जाती है। मूर्तियां इसबार वाराणसी, मथुरा और मुंबई से मंगवाई गई हैं। पीतल की मूर्तियों की इस बार अधिक सेल हो रही है। लोग अपनी पसंद के अनुसार मूर्ति की खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि, छोटे साइज के लड्डू गोपाल की मूर्ति की अधिक डिमांड है।

आइटम कीमत

डे्रस 30 रुपये से शुरू

डिजायनर डे्रस 60 रुपये से शुरू

माला-मुकुट 50 रुपये से शुरू

नग माला-मुकुट 200 रुपये से शुरू

झूला 100 रुपये से शुरू