लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। भक्तों ने श्रीरथ को अपने हाथों से खींचते हुए हुए प्रभु को नगर भ्रमण कराया। इस दौरान विभिन्न मंदिरों में छप्पन भोग के साथ कई अन्य आयोजन किए गए।
प्रसाद हुआ वितरित
डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर से बादल और धूप की लुकाछिपी के बीच भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली। रथ पर बलभद्र और सुभद्रा के साथ विराजमान भगवान जगन्नाथ की झांकी का श्रृंगार बहुत ही सुंदर लग रही थी। भक्त जयघोष के साथ रथ को श्रद्धापूर्वक और भक्तिभाव से खींचते हुए ले जा रहे थे। इस दौरान भक्तों ने भी रथ पर फूलों की वर्षा के साथ इत्र के छिड़काव कर जगन्नाथ रथ का स्वागत किया। वहीं, भगवान जगन्नाथ महाआरती के बाद 56 प्रकार के भोग लगाया गया। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा, उत्तर विधायक डॉ। नीरज बोरा, बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता समेत अन्य ने रथ की रस्सी खींचकर श्रीयात्रा शुभारंभ किया गया।
भक्तों में दिखा उत्साह
रथ यात्रा के दौरान लखनऊ ब्रह्मचारी प्रभु द्वारा हरि नाम संकीर्तन हरे कृष्णा हरे कृष्णा महामंत्र मृदंग और करताल की ध्वनि में गूंजती रही। रथ यात्रा में पांच प्रमुख जगहों पर वृंदावन के कलाकार शुभम ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण लीलाओं का मंचन किया गया। रथ पर विराजे राधा-कृष्ण व हनुमान सबको आकर्षित कर रही थी। पंजाबी ढोल रथ यात्रा में सबसे आगे बज रहा था और उसके पीछे वानर सेवा जय श्री राम के जयकारे लगा रही थी।
भक्तों में दिखा उल्लास
श्री राधा रमण बिहारी मंदिर इस्कॉन सुशांत गोल्फ सिटी द्वारा श्री जगन्नाथ रथयात्रा महामहोत्सव का आयोजन किया गया। रथ यात्रा से पहले विशेष श्रृंगार, हरिनाम संकीर्तन, प्रवचन एवं कथा के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद रथयात्रा पूरे विधि विधान के साथ रविंद्रालय चारबाग से प्रारंभ होकर बासमंडी चौराहा से हीवेट रोड पर चलकर बर्लिंगटन, नावेल्टी सिनेमा होते हुए सहारागंज माल पर समाप्त हुई। यात्रा में भक्त प्रभु के भजनों पर भक्तिभाव से भरा होकर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। यात्रा मार्ग पर खड़े भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर खुद को धन्य मान रहा था।
भक्तों ने रथ को खींचा
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर से निकलने वाली ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथ यात्रा का विधि-विधानपूर्वक पूजन व अर्चन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, पार्षद अन्नू मिश्रा और मनीष रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।