लखनऊ (ब्यूरो)। पक्का पुल को लेकर एक तरफ जहां आईआईटी रुड़की टीम की रिपोर्ट सामने आ चुकी है, वहीं अब पीडब्ल्यूडी की ओर से पुल के आंतरिक ढांचे की जांच भी पूरी कर ली गई है और राहत वाली जानकारी सामने आई है। यह स्पष्ट हो गया है कि पुल का आंतरिक ढांचा पूरी तरह मजबूत है और इससे छोटे वाहन गुजर सकते हैैं। हालांकि, बड़े वाहनों का आवागमन फिलहाल बंद रहेगा।
कराई गई थी जांच
दिल्ली-बरेली-सीतापुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के शहरी भाग में टीले वाली मस्जिद के समीप गोमती नदी पर निर्मित हार्डिंग ब्रिज (पक्का पुल) की भार वाहन क्षमता का परीक्षण किया गया था। इसकी वजह से 18 दिसंबर तक इस पुल पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रखा गया था, जबकि 19 दिसंबर से हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया था। वहीं, पीडब्ल्यूडी विशेषज्ञ टीम की ओर से पुल के आंतरिक ढांचे की भी जांच कराई गई थी। टीम की ओर से पुल के निचले हिस्से से लेकर ऊपरी हिस्से की बारीकी से टेस्टिंग की गई, साथ ही पिलर्स की मजबूती भी देखी गई है।
पुल का होगा मेंटीनेंस
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (प्रांतीय खंड) मनीष वर्मा ने बताया कि पुल का आंतरिक ढांचा मजबूत है। ऐसे में पुल से छोटे वाहन निकल सकते हैैं। अब विभाग की ओर से पुल के मेंटीनेंस और उसका हेरीटेज लुक बरकरार रखने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस प्रस्ताव को शासन के पास भेज दिया जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलते ही तत्काल कदम उठाए जाएंगे।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
पक्का पुल के समानांतर ही फोर लेन नया पुल बनाया जाना है। इसको लेकर सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने संयुक्त सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिससे साफ है कि जल्द से जल्द इस पुल पर काम शुरू हो जाएगा। इस नए पुल से होकर ही भारी वाहन गुजरेंगे।