लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में 78वां स्वतंत्रता दिवस बेहद धूमधाम और पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जहां गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने गवर्नर हाउस और सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में तिरंगा फहराया। इसके अलावा, स्कूल-कॉलेजों से लेकर सरकारी ऑफिसों समेत अन्य जगहों पर भी तिरंगा फहराने के साथ तिरंगा यात्रा और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

स्कूलों में हुए कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इरम पब्लिक कॉलेज में प्रबंधक डॉ। बज्मी युनूस, प्रधानाचार्य सहर सुल्तान ने ध्वजारोहण किया। बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग, मोहिबुल्लापुर में मुख्य अतिथि विनोद यादव, सीओ-1090, कॉलेज प्रबंधक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा, सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल और प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने भी ध्वजारोहण किया। वहीं, इंदिरा नगर डीपीएस में प्रिंसिपल गजाला अफसर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

तिरंगा यात्रा निकाली गई

शील्ड डिफेंस एकेडमी द्वारा 78 मीटर लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा को संस्थापक शिवम शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, नेहरू इन्क्लेव समिति लखनऊ की ओर से योगा पार्क नेहरू इन्क्लेव में ध्वजारोहण का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपांजलि सिंह, पार्षद पत्नी राजेश सिंह मौजूद रहे। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान आभा चौहान, बजरंग मिश्रा, विजय सिंह, मीनाक्षी सिंह, भुवन शुक्ला, रेखा शुक्ला, डॉ। नीरू उपाध्याय, पूनम अवस्थी आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर दावते इस्लामी इंडिया के जेरे अहतमाम चलने वाला इदारा जमीअतुल मदीना फैजाने शाह मीना शाह में जशने आजादी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जमीअतुल मदीना के प्रिंसिपल मौलाना अरशद रजा मदनी और टीचर, स्टूडेंट और शहर के सदस्य अहमद अत्तारी, सज्जाद अत्तारी व वसीम अत्तारी आदि मौजूद थे। इस मौके पर तिरंगा फहराने से लेकर तिरंगा रैली निकालने और मुख्तलिफ फलाही काम हुए। इसके अलावा, इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ द्वारा बालिकाओं के प्रति सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस रैली निकाली गई। इस दौरान डॉ। नमिता चंद्रा, लखनऊ की अध्यक्ष संगीता मित्तल, पीपी वंदना अग्रवाल, आईपीपी मालविका गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट शिखा राज, सेक्रेटरी कविता अग्रवाल, ट्रेजरार अनुपमा जयसवाल आदि मौजूद रहे।