लखनऊ (ब्यूरो)। गुडंबा इलाके में पैरेंट्स की डांट से क्षुब्ध होकर 11वीं के छात्र ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल के साथ खुद को कमरे में कैद कर लिया। छात्र ने इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी की और सुसाइड करने की धमकी देता रहा। परिवार के साथ पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। कई घंटे पुलिस उसे बाहर निकालने का प्रयास करती रही पर देर रात वह बाहर नहीं आया। दो थानों की फोर्स के साथ पुलिस ने साइकेट्रिस्ट को भी मदद के लिए बुलाया।
दोपहर तीन बजे से खुद को कमरे में किया बंद
डीसीपी उत्तरी अभिजीत शंकर ने बताया कि गुडंबा के कुर्सी रोड स्थित शुलभ आवास इलाके में रहने वाला 11वीं के छात्र ने पैरेंट्स की डांट से नाराज होकर खुद को कमरे में बंद कर लिया। कमरे में बंद करने से पहले पिता की लाइसेंसी पिस्टल अलमारी से निकाल कर अपने साथ ले गया। कई बार परिवार वालों ने उसे बाहर निकलने को कहा तो उसने पिस्टल से दो राउंड फायर किया और सुसाइड करने की धमकी देने लगा। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर गुडंबा और इंदिरा नगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भी जब उससे बाहर निकलने के लिए कहा तो वह सुसाइड की धमकी देने लगा। उन्हें डर है कि ज्यादा दबाव बनाने पर वह खुद को भी नुकसान पहुंचा सकता है। उसके साथ में पिता की लाइसेंसी पिस्टल है और उसमें अभी भी चार राउंड बाकी हैं। पुलिस भी इस दौरान अपने बचाव के लिए बॉडी प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करती नजर आई।