लखनऊ (ब्यूरो) । डीएम ने निर्देश दिए कि जहां भी जीका वायरस का केस आया है, उस जगह पर 400 मीटर के दायरे में जीका कंटेटमेंट जोन बनाया जाए और उक्त कंटेटमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जा कर एंटी लार्वा की चेकिंग व लोगों का टेस्ट करेंगी। इसके साथ ही ज़ीका वायरस पॉजि़टिव व्यक्ति के घर के बाहर बैरिकेडिंग भी की जाएगी।
आइसोलेशन में रहेगा पेशेंट
डीएम ने निर्देश दिए कि जीका रोगी पूर्णत: आइसोलेशन में रखा जाएगा और उसे बाहर घूमने नहीं दिया जाएगा। कोविड संक्रमण के भांति ही जीका वायरस के रोगी के लिए भी होम आइसोलेशन की व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
यह हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
डीएम ने बताया कि कोविड की ही भांति आईसीसीसी के माध्यम से लोगों को जीका वायरस के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522.4523000 को जारी किया गया है।
100 सर्विलांस टीमें लगाई गईं
डीएम ने बताया कि जीका कंटेटमेंट जोन के लिए 100 सर्विलांस टीमों को लगाया गया है, जो सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक फील्ड में रहेंगी और शाम 5 बजे ब्रीफिंग देंगी। डीएम ने बताया कि अभी तक जनपद में तीन मामले जीका वायरस के सामने आए हैैं, जिसमे 2 रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और एक रोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि आठ अस्पतालों में जीका वायरस वार्ड बनाए जाएं, ताकि रोगी को जल्द से जल्द उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
फॉगिंग टाइमिंग निर्धारित
डीएम ने निर्देश दिए कि जीका कंटेटमेंट ज़ोन में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाए। जिन इलाकों में गाड़ी न जा पाए उन इलाकों में साइकिल के द्वारा छिड़काव करना सुनिश्चित किया जाए।
500 सुपर सर्विलांस टीमें भी बनीं
डीएम ने बताया कि जीका वायरस पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से 500 सुपर सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा घर घर जा कर चेकिंग व जीका रोगियों की मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रत्येक सीएचसी पर 25.25 टीमें लगाई जाएंगी। प्रत्येक टीम में आशा, आंगनबाड़ी, सिविल डिफेंस और हुसैनाबाद ट्रस्ट के कर्मियों को लगाया जाएगा।
एयरपोर्ट पर दो अपर नगर मजिस्ट्रेट
डीएम ने निर्देश दिए कि दो अपर नगर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी एयरपोर्ट पर लगाई जाए, जो राजस्थान व केरला ज़ीका वायरस प्रभावी राज्यो से आने वाले यात्रियों एवं विदेश से आने वाले यात्रियों की सूची बनाएंगे। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन बस स्टॉप में भी बाहर से आने वाले लोगों की सूची बनाई जाएगी। कैंट एरिया में आर्मी कमांड सेंटर से भी बाहर से आने वाले लोगों की सूची मंगाना सुनिश्चित किया जाए।
40 होर्डिंग लगवाई जाएं
डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में जीका वायरस के लक्षण व उनसे बचाव के उपाय संबंधित 40 होर्डिंग नगर निगम व जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा लगवाए जाएं। ताकि लोग इस महामारी के संबंध में जागरूक हो सकें। डीएम ने अपील की है कि सभी लोग अपने घरों में सफाई रखें और कहीं भी पानी जमा न होने दें।