लखनऊ (ब्यूरो)। 'मुझे मेरी बीबी से बचाओ', यह दर्द है एक पति का जो अपनी पत्नी की प्रताडऩा से आहत होकर न केवल डिप्रेशन का शिकार हो गया बल्कि परेशान होकर उसने आशियाना थाने मेें पत्नी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। उसकी पत्नी से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी और उसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई थी। दोनों ने शादी करने का फैसला किया और अप्रैल 2021 में शादी कर ली। आशियाना इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीडि़त पति की शिकायत पर पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
9 माह पहले हुई थी शादी
आशियाना निवासी पीडि़त पति जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी सोनम नाम की लड़की से फेसबुक पर मुलाकात हुई थीं। पहले प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। 28 अप्रैल 2021 को दोनों ने शादी की और राजनीखंड, आशियाना स्थित अपने घर में मां के साथ रहने लगे। जितेंद्र के मुताबिक, शादी के कुछ ही दिनों बाद सोनम ने पहले अलग रहने की जिद की, जब वह अलग रहने लगे तो वह महंगे-महंगे गिफ्ट व पैसों की डिमांड करने लगी। यही नहीं, लग्जरी कार खरीदने की भी जिद करने लगी। पीडि़त ने बताया कि जब उसने मना किया तो उसकी पत्नी उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताडि़त करने लगी।
मकान की भी डिमांड करने लगी पत्नी
जितेंद्र ने बताया कि पत्नी की प्रताडऩा से वह डिप्रेशन व एंजाइटी का शिकार हो गया। सोनम का जब महंगे गिफ्ट से दिल नहीं भरा तो उसने मां का घर उसके नाम करने को कहा और जब उसने मना किया तो पत्नी ने अपने मायके वालों व कथित जीजा से पिटवाया। अब सोनम का परिवार उसे तलाक देने व हर्जाना देने का दबाव डाल रहा है और ऐसा न करने पर पिटाई करने की धमकी दे रहा है।
पत्नी समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज
जितेंद्र का आरोप है कि ससुराल वाले उसे अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इससे परेशान होकर उसने आशियान थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आशियाना इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जितेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी व अन्य 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।