लखनऊ (ब्यूरो)। शनिवार को पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलीबाग के माली टोला में मीनाक्षी की कैंची से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या को सुसाइड का रूप देने के लिए आरोपी पति अंदर से दरवाजा बंद कर खिड़की से बाहर निकल गया था। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला पर 22 बार बेरहमी से कैंची से वार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की हत्या की है। पीजीआई थाना पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया है।
4 लाख रुपये थी मांग
लखीमपुर खीरी जनपद के कैमहरा थाना फरधान के रहने वाले मुन्नालाल सैनी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मीनाक्षी का विवाह तेलीबाग के खरिका स्थित पंचायत भवन के पास रहने वाले सर्वेश के साथ 6 फरवरी 2017 को किया था। विवाह के बाद से ही बेटी के ससुरालीजन पति सर्वेश, जेठ दुर्गेश, जेठानी अमृता, संगीता ननद व ननदोई दिये गये दान दहेज से खुश नही थे। वे सभी शादी के बाद ही चार लाख रुपये अतिरिक्त की मांग करने लगे, ताकि सर्वेश को व्यवसाय कराया जा सके, जिस पर उन्होंने अपनी हैसियत न होने का हवाला देते हुये मना कर दिया।
जान से मारने की देते थे धमकी
उन्होंने आरोप लगाया कि सभी लोग बेटी पर बराबर दबाव बनाते रहे थे और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे समय बीतता गया। पर दहेज में रुपयों की मांग करते रहे। कई बार बेटी की ससुराल जाकर सभी लोगों को समझाया गया और लगातार बेटी मीनाक्षी को शारीरिक मानसिक प्रताड़ना देते रहे। जान से मार देने की धमकी देते रहे। मीनाक्षी फोन कर उन्हें सारी बात बताती थी। उनका कहना है कि उन्हें फोन पर मीनाक्षी के घायल होने की जानकारी मिली थी। सर्वेश ने बताया था कि वह उसे ट्रामा सेंटर ले जा रहा है, जहां मीनाक्षी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पिता की तहरीर पर केस
आरोप है कि बेटी के ससुरालीजनों ने दहेज की मांग न पूरी होने पर पति सर्वेश ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मीनाक्षी की हत्या कर दी। रविवार को मृतका का पोस्मार्टम होने के बाद उसका शव मायके पक्ष के लोगों के सुपुर्द कर दिया गया। पीजीआई थाना बृजेश चंद्र तिवारी का कहना है कि मृतका के पिता की तहरीर पर आईपीसी 304 बी, 498 ए, 506,3/4 डीपी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।