लखनऊ (ब्यूरो)। काशी विश्वनाथ मंदिर पर विवादित बयान देने वाले एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। रविकांत के खिलाफ बुधवार को अखिल भारत ङ्क्षहदू महासभा और हिंदू राष्ट्र सभा के पदाधिकारी विरोध करने पहुंचे। उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी के चीफ प्राक्टर कार्यालय पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही, शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्राक्टोरियल बोर्ड को ज्ञापन सौंपा। यह भी चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन उग्र होगा। एलयू के हिंदू विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। रविकांत ने एक डिबेट में काशी विश्वनाथ मंदिर के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इसको लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन कर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

कार्रवाई करने की मांग की
बुधवार शाम चार बजे अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष (संत सभा) बाबा महादेव और हिंदू राष्ट्र शक्ति के सह समन्वयक मृत्युंजय सिंह यूनिवर्सिटी पहुंचे और बयान पर विरोध जताया। बाबा महादेव ने कहा कि शिक्षक ने मंदिर के साथ-साथ हिंदू सनातन धर्म, संत समाज के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की है। इसलिए ऐसे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने एडिशनल प्राक्टर डॉ। ओपी शुक्ला व प्रो। एके लाल को ज्ञापन देकर तीन में कार्रवाई की मांग की है।

एबीवीपी के खिलाफ दी तहरीर
डॉ। रविकांत ने भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। उसमें जातिसूचक टिप्पणी करने, अपशब्दों का प्रयोग और जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं। विद्यार्थी परिषद के छात्रनेता अमन दुबे, प्रणव कांत सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, अभिषेक पाठक आदि के खिलाफ कार्रवाई के लिए हसनगंज पुलिस को तहरीर दी गई है।

देश में एलयू का 29वां स्थान
लखनऊ यूनिवर्सिटी रिसर्च और शैक्षिक गुणवत्ता की वजह से वल्र्ड रैंकिंग में जगह बनाने में सफल रही है। यूनिवर्सिटी को देश में 29वां और वल्र्ड में 1,773 स्थान मिला है। वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने इस उपलब्धि के लिए यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और शिक्षकों के योगदान की सराहना की। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि पिछले साल ईडीयूरैंक की ओर से एलयू को 58वीं रैंक हासिल हुई थी। इस बार 29वां स्थान मिला है। रैंकिंग में भारत के टाप 50 में स्थान पाने वाले संस्थानों में एलयू प्रदेश की एकमात्र स्टेट यूनिवर्सिटी है। प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों की सयुंक्त रैंकिंग में लखनऊ यूनिवर्सिटी को चौथा स्थान मिला है। वहीं, आईआईटी कानपुर पहला, बनारस ङ्क्षहदू यूनिवर्सिटी दूसरा और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने तीसरा प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि रैंकिंग में शामिल सिर्फ यूनिवर्सिटी की सूची में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 16वां स्थान है।