लखनऊ (ब्यूरो)। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लखनवाइट्स को उमस से आंशिक राहत मिल ही गई। बुधवार दोपहर हुई झमाझम बारिश से गर्मी का प्रकोप कुछ कम जरूर हुआ, पर विधानसभा, नगर निगम मुख्यालय समेत कई प्वाइंट्स पर हुए जलभराव ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं। कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे साथ ही बिजली संकट ने भी लोगों के पसीने छु़ड़ा दिए।
सुबह से काले बादल छाए
बुधवार सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे। 12 बजे के आसपास तेज हवाएं चलीं और देखते ही देखते बूंदाबांदी शुरू हो गई। साढ़े बारह बजे के आसपास बारिश ने जोर पकड़ा। बारिश होते ही लोगों को उमस से राहत मिली। कई लोग बारिश में जमकर भीगे और खूब एंज्वॉय किया। हालांकि, इसी बीच मौसम विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गई कि मौसम में आए बदलाव और आसमान में कड़कती बिजली को देखते हुए बेवजह घर से बाहर न निकलें। पर लोगों पर इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला।
हर तरफ पानी ही पानी
ढाई से तीन घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम के जलभराव न होने के दावों की भी पोल खोल दी। सेक्टर 25 इंदिरानगर, हजरतगंज, आशियाना, अलीगंज, महानगर, फैजुल्लागंज, गोमतीनगर, फैजाबाद रोड समेत कई प्वाइंट्स पर जलभराव की समस्या सामने आई। नगर निगम मुख्यालय परिसर में पानी भर जाने से कर्मचारी खासे परेशान दिखे। इसी तरह विधानसभा परिसर में भी पानी भर गया। अटल चौक के आसपास भी जलभराव की समस्या सामने आई। इसी तरह राजाजीपुरम में बीच रोड पर पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ।
नगर आयुक्त उतरे फील्ड में
जलभराव की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह टीम के साथ फील्ड में उतरे और कई प्वाइंट्स पर जाकर जलभराव के कारणों की पड़ताल की। उन्होंने ताज होटल के पास, 1090 चौराहा इत्यादि प्वाइंट्स का निरीक्षण किया और जलभराव की स्थिति देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी अधिक जलभराव है और जल की निकासी की व्यवस्था नहीं है, वहां पर पंप सेट लगाए जाएं। वहीं, अपर नगर आयुक्त डॉ। अरविंद राव ने पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया और जलभराव से निपटने के लिए की गई तैयारियों की स्थिति देखी।
बारिश थमने के बाद राहत
बारिश थमने के बाद जलभराव की समस्या से राहत मिलती नजर आई। हालांकि, कई प्वाइंट्स पर बारिश का भरा पानी खुद निकल गया। फैजाबाद रोड, आशियाना और फैजुल्लागंज एरिया में खाली प्लॉट्स में और रोड साइड पानी भरा रहा। लोगों को डर है कि अगर अब फिर से तेज बारिश होगी तो हालात बेहद खराब हो जाएंगे।
बिजली संकट भी गहराया
लालकुआं, फैजुल्लागंज के कई एरियाज में बिजली संकट भी गहराया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो गई। उम्मीद थी कि थोड़ी देर में बिजली आ जाएगी लेकिन बिजली सप्लाई नॉर्मल होने में ढाई से तीन घंटे लग गए। बिजली न आने की वजह से भी लोग परेशान रहे। वहीं, इंदिरानगर, हजरतगंज, राजाजीपुरम एरिया में बिजली की आवाजाही लगी रही।
रफ्तार पर लगा ब्रेक
बारिश के बंद होने के बाद रोड्स पर व्हीकल लोड बढ़ गया। जिसकी वजह से हजरतगंज, परिवर्तन चौक, कैंट, केकेसी, सिकंदरबाग इत्यादि एरियाज में जाम की समस्या उत्पन्न हुई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक सामान्य कराया।
सर्वोदयनगर के पास रोड धंसी
कुकरैल बंधा मार्ग पर सर्वोदयनगर के पास रोड धंस गई, जिसकी वजह से गहरा गड्ढा हो गया। सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची और गड्ढे के आसपास बेरीकेडिंग कराई। दरअसल, यहां बिजली विभाग की ओर से बिजनेस प्लान के अंतर्गत अंडरग्राउंड केबिल लाइन डालने का कार्य कराया गया था। भारी बारिश की वजह से यहां गड्ढा हो गया। अधिशासी अभियंता लेसा इंदिरानगर को रेस्टोरेशन के लिए अनुरोध किया गया है। उनके द्वारा जेई, एसडीओ एवं ठेकेदार को मौके पर भेजकर रेस्टोरेशन का कार्य शुरू करवाया दिया गया है।