लखनऊ (ब्यूरो)। स्कूलों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके को यादगार बनाने के लिए कई स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इसके साथ ही बच्चों ने अपने फेवरेट टीचर्स को गिफ्ट्स भी दिए। टाउन हॉल विद्यालय समूह में शिक्षक दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यालयों की प्रबंधिका डॉ। आईडी रस्तोगी ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया। वहीं, कालिंदी रस्तोगी ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिक्षक दिवस पर कवि सम्मेलन
देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज में शिक्षकों को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रबंधक एवं राष्ट्रीय कवि वेद व्रत वाजपेयी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक त्याग का प्रतिबिंब हैं, बिना उनके त्याग और परिश्रम के समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना भी नहीं कर सकते हैैं। स्कूल के उपप्रबंधक एवं कवि मनु व्रत वाजपेयी ने कहाकि शिक्षक देश की बहुमूल्य इकाई हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य जय व्रत वाजपेयी ने कहा कि शिक्षक बच्चों का सर्वांगीण विकास करें।
शिक्षकों को सम्मानित किया गया
बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग श्रीनगर, मोहिबुल्लापुर, सीतापुर रोड लखनऊ स्थित सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय व शिक्षा को समर्पित सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले 27 शिक्षक शिक्षिकाओं सुधीर मिश्रा कालेज कोआर्डिनेटर, डॉ। अनूप कुमारी शुक्ला प्रधानाचार्या बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, रश्मि शुक्ला प्रधानाचार्या बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, भगवती भंडारी प्रधानाचार्या बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग, आशीष श्रीवास्तव प्रधानाचार्य भवानी आईटीआई, इत्यादि को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय के सभी 425 शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कॉलेज प्रबंधिका पुष्पा जयसवाल एवं प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
सीएमएस शिक्षकों ने निकाला चरित्र निर्माण मार्च
सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैंपस ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस मनाया गया। सीएमएस शिक्षकों को उनकी अतुलनीय सेवाओं के लिए नगद पुरस्कारों व आकर्षक उपहारों से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ। दिनेश शर्मा, संसद सदस्य, राज्यसभा एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री उप्र द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। सीएमएस प्रबंधक प्रो। गीता गांधी किंगडन ने शिक्षकों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन किया। सीएमएस के क्वालिटी अश्योरेंस एवं इनोवेशन डिपार्टमेंट की हेड सुष्मिता घोष ने भी शिक्षकों का स्वागत किया। समारोह में वर्ष 2023-2024 हेतु सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के साथ ही उनकी माताजी व पिताजी को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। सीएमएस शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। सीएमएस के कम्युनिकेशन विभाग के हेड ऋषि खन्ना भी मौजूद रहे।
डीपीएस में भी मना शिक्षक दिवस
दिल्ली पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया गया। छात्रों के विभिन्न समूह द्वारा प्रस्तुत गान और नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों के लिए विभिन्न खेल आयोजित किए गए। प्रधानाचार्या ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता ही शिक्षकों की सफलता है।
स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम किए पेश
बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल चारबाग में विशेष धूमधाम रही। सामाजिक कार्यकर्ता एवं रेमन मेक्सेसे पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर डॉ। संदीप पांडे एवं मोतीलाल मेमोरियल सोसायटी के महामंत्री एवं विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि शिक्षक समाज की वह इकाई है जो एक पौधे को हर प्रकार का रूप प्रदान करके हर प्रकार से सुदृढ़ बनाता है। वहीं, मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक समाज में सभी छात्रों को पूर्ण रूप से परिपक्व बनाकर उसे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ। आरके पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।