लखनऊ (ब्यूरो)। सरकार द्वारा हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित करने की घोषणा के बाद लखनऊ में छापेमारी मंगलवार को भी जारी रही। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई। इस दौरान चार जगहों पर हलाल प्रमाणित उत्पाद बरामद किए गए। एफएसडीए की टीम ने बरामद माल को सीज कर दिया है।
यहां उत्पाद सील
सहायक आयुक्त एफएसडीए एसपी सिंह ने बताया कि आशियाना के स्पेंसर्स रिटेल आउटलेट एमराल्ड माल में छापे के दौरान आधा-आधा किलो के पांच उड़द दाल पैकेट बरामद किए। बरामद पैकेट पर हलाल उत्पाद होने का प्रमाणपत्र अंकित था। इसी तरह फैजाबाद रोड के पास बीबीडी कालेज के पास मेट्रो कैश एंड कैरी होलसोल के यहां हलाल प्रमाणित पचास पैकेट चाट मसाले बरामद किए गए। इसी जगह गरम मसाले के भी 42 पैकेट मिले, जिन पर हलाल उत्पाद होने का प्रमाणपत्र था। इसी तरह कानपुर रोड पर बंथरा में ब्लिंकिट स्टोर में टीमों ने 164 पैकेट चिकन सूप बरामद किया। बरामद माल को सीज कर दिया गया।
रिपोर्ट भी दर्ज
शनिवार को सरकार ने उत्पादों पर हलाल प्रमाण पत्र जारी करने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसते हुए बैन लगा दिया था। इससे पहले हजरतगंज कोतवाली में देश की हलाल प्रमाण पत्र जारी करने वाली कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। सरकार ने सभी जिलों को हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री तत्काल रोकने के निर्देश दिए थे। सहायक आयुक्त के मुताबिक, लखनऊ में लगातार छापेमारी की जा रही है और कई जगहों पर सामान बरामद हुआ है। हलाल प्रमाणित उत्पादों की छापेमारी के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। सभी को चेतावनी जारी की गई है कि अगर कोई चोरी छिपे प्रतिबंधित उत्पादों की बिक्री करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।