लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरिडोर के तीसरे और चौथे फेज को भी रफ्तार देने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सर्वे भी शुरू करा दिया गया है। एलडीए की ओर से पहले ही निर्णय लिया जा चुका है कि पुलिस मुख्यालय से इकाना स्टेडियम तक का स्पेस कवर किया जाएगा। वहीं, कॉरिडोर के दूसरे फेज के अंतर्गत हनुमान सेतु के पास पुल का निर्माण भी शुरू करा दिया गया है।

चार फेज में होना है काम

ग्रीन कॉरिडोर के प्रोजेक्ट को चार फेज में बांटा गया है। पहला फेज आईआईएम से पक्का पुल तक का है, जबकि दूसरा फेज पक्का पुल से गोमती तक का है। इसके बाद तीसरा और चौथे फेज में गोमती नगर को सीधे शहीद पथ होते हुए किसान पथ से कनेक्ट किया जाना है। कॉरिडोर का पहला फेज तो पूरा हो गया है और दूसरे फेज पर काम शुरू हो चुका है। अब तीसरे और चौथे फेज के लिए रणनीति बनाई जा रही है। हाल में ही इसको लेकर प्रेजेंटेशन भी हुआ था।

बोर्ड बैठक में मंथन

ग्रीन कॉरिडोर के तीसरे और चौथे फेज को लेकर हाल में ही आयोजित बोर्ड बैठक में भी गहन मंथन किया गया था। बैठक में निर्णय लिया गया था कि चौथे फेज के लिए शहीद पथ के आसपास जमीन ली जाएगी। यहां पर दो से तीन तरह से क्षतिपूर्ति दी जाएगी। जिसमें फ्लोर एरिया रेशियो, टीओडी कांसेप्ट इत्यादि शामिल है। यह भी व्यवस्था की जा रही है कि संबंधित व्यक्ति को क्षतिपूर्ति के लिए परेशान न होना पड़े। यह भी तय हो चुका है कि ग्रीन कॉरिडोर के चौथे फेज के लिए सुख सुविधा शुल्क से आने वाली राशि से बजट की व्यवस्था की जाएगी। पब्लिक की ओर से जो सुख सुविधा शुल्क के नाम पर पैसा दिया जाएगा, उसे ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट में लगाया जाएगा।

हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए। शेष दो फेज के लिए कई चरणों में प्लानिंग जारी है।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए