लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना की लहर के दौरान हज हाउस में कोविड अस्पताल बनाया गया था, जिसमें गंभीर मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए वेंटिलेटर की भी व्यवस्था थी। पर इस अस्पताल को बंद करने के बाद वेंटिलेटर खाली पड़े थे। अब इन वेंटिलेटर को राजधानी के विभिन्न सरकारी अस्पतालों को सौंपा जाएगा। साथ ही, अन्य जरूरी उपकरणों को भी दिया जाएगा। महानिदेशक चिकित्सा उपचार ने इस संबंध में पत्र जारी करके संबंधित अस्पतालों को एक सप्ताह के भीतर सामान लेने को कहा है।

गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

हज हाउस में बने कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाओं से लैस किया गया था। लंबे अंतराल से कोई भी मरीज भर्ती न होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था, जिसके बाद यहां रखें वेंटिलेटर और सामान्य का वितरण शुरू कर दिया गया है। इस सामान में 25 वेंटिलेटर विद यूपीएस, 2 वेंटिलेटर, 50 हाई फ्लो नेजल कैनेला डिवाइस, 50 हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन थेरेपी, 9 बाईपैप, 50 मल्टीपैरा मॉनीटर स्टैंड समेत कई अन्य मेडिकल साजो-सामान शामिल हैं।

इनको मिले वेंटिलेटर

बलरामपुर अस्पताल - 5

सिविल अस्पताल - 4

लोकबंधु राजनारायण - 5

वीरांगना अवंतीबाई - 2

वीरांगना झलकारी बाई - 2

रानी लक्ष्मीबाई - 3

बीआरडी महानगर - 2

राम सागर मिश्र - 2

टीबी अस्पताल - 2

****************************************

कोरोना के 70 संक्रमित मिले, 83 हुए ठीक

राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 70 संक्रमित मिले, जिसमें 34 पुरुष और 36 महिला मरीज शामिल हैं। इसमें चिनहट में 10, सरोजनी नगर में 9, आलमबाग और अलीगंज में 8, एनके रोड और रेडक्रास में 7, इंदिरानगर में 4, सिल्वर जुबली में 3 संक्रमित मिले हैं। संक्रमित मिले मरीजों में 1 की कांटेक्ट हिस्ट्री और 7 की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है, जबकि हल्के लक्षणों पर जांच में 26 और सर्जरी से पहले जांच में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कुल 83 रोगी संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। राजधानी में इस समय कोरोना के 712 एक्टिव केस मौजूद हैं।