- 26 ट्रेनें हुई प्रभावित, उल्टी दिशा में दौड़ी कुशीनगर एक्सप्रेस
LUCKNOW: कुशीनगर एक्सप्रेस अपने तय समय पर ऐशबाग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और अमौसी स्टेशन से मुंबई की ओर अपनी तय स्पीड से बढ़ रही थी। इस ट्रेन को पिपरसंड आउटर पर रोका गया और इसके बाद यह ट्रेन वापस लखनऊ की ओर चल दी। इससे यात्री परेशान हो गए, तभी उन्हें पता चला कि आगे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। इस कारण ट्रेन को बैक किया गया है। करीब साढ़े तीन घंटे बाद जब ट्रैक क्लीयर हुआ तो इस ट्रेन को अपनी मंजिल की ओर रवाना किया गया।
दो वैगन पटरी से उतरे
मंगलवार देर रात अमौसी से रवाना हुई एक टैंकर मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी हो गए थे, जिससे अप लाइन बंद हो गई। दुर्घटना राहत ट्रेन भेजकर क्रेन से दोनों वैगन को ट्रैक पर लाया गया। इसके बाद सुबह छह बजे ट्रेन संचालन सामान्य हो सका।
बाक्स
ये ट्रेनें बदले रास्ते से भेजी गई
- साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल
- कैफियात एक्सप्रेस स्पेशल
- पटना-कोटा स्पेशल
- गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल
- लखनऊ एलटीटी
- वैशाली स्पेशल
नोट- ये ट्रेनें बालामऊ के रास्ते उन्नाव होते हुए कानपुर भेजी गई।
बाक्स
कासगंज पैसेंजर 28 से
लखनऊ से कासगंज के लिए पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत दोबारा 28 जून से होगी। ट्रेन 05380 कासगंज से 28 जून से रोज दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर लखनऊ जंक्शन रात 1:10 बजे पहुंचेगी। जबकि 05379 लखनऊ जंक्शन से 29 जून से सुबह 4:30 बजे चलकर दोपहर 02:40 बजे कासगंज पहुंचेगी।