लखनऊ (ब्यूरो)। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से संडे को जारी आंकड़ों से साफ है कि सुबह के वक्त राजधानी का एक्यूआई 300 के पार रहा है, जबकि शाम को एक्यूआई 300 के करीब 296 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा है।

सुबह से लेकर शाम तक हालात खराब
एक्यूआई की बात करें तो सुबह से लेकर शाम तक राजधानी के लगभग सभी इलाकों में हालात बेहद खराब रहे हैैं। गोमती नगर के अलावा अन्य किसी भी इलाके में स्थिति नियंत्रण में नजर नहीं आ रही है। सुबह 6 बजे, दोपहर एक बजे और शाम 6 बजे के इलाकेवार एक्यूआई के आंकड़ें बेहद डराने वाले रहे हैैं।

इस तरह रहा एक्यूआई
शाम 6 बजे
बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी-304
अलीगंज-343
गोमतीनगर 151
कुकरैल-203
लालबाग-336
तालकटोरा-413

दोपहर एक बजे
बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी-317
अलीगंज-333
गोमतीनगर-158
कुकरैल-216
लालबाग-371
तालकटोरा-403

सुबह आठ बजे
बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी-323
अलीगंज-332
गोमतीनगर-175
कुकरैल-226
लालबाग-376
तालकटोरा-412

तालकटोरा 400 के पार
तीन अलग-अलग समय पर सभी एरियाज का एक्यूआई अलग-अलग रहा है। हालांकि तालकटोरा एरिया का एक्यूआई पूरे दिन 400 के नीचे नहीं आया। जिससे साफ है कि इस इलाके की हवा में ज्यादा ही जहर घुल चुका है। इसी तरह लालबाग एरिया की बात करें तो तीनों टाइम पर यहां का एक्यूआई 350 के पार रहा है। मतलब हालात बेहद डराने वाले हैैं। अलीगंज एरिया में भी एक्यूआई लेवल 300 के पार रहा। जिससे साफ है कि यहां की हवा भी जहरीली है।

गोमतीनगर में राहत
गोमतीनगर एरिया की बात की जाए तो यहां हालात बेहद राहत भरे रहे हैैं। सुबह, दोपहर और शाम को यहां का एक्यूआई 200 के नीचे रहा है। मतलब अभी तक इस इलाके की हवा शुद्ध है। पिछले दिनों भी गोमती नगर एरिया का एक्यूआई 200 के नीचे रहा था। उस दौरान भी तालकटोरा का एक्यूआई 350 के पार था। इसी तरह कुकरैल पिकनिक स्पॉट एरिया का भी एक्यूआई 250 से कम रहा है। ऐसे में यहां की हवा को बेहतर तो नहीं लेकिन तालकटोरा या लालबाग के मुकाबले बेहतर माना जा सकता है। सुबह आठ बजे यहां का एक्यूआई 226 रहा है, जबकि दोपहर और शाम को एक्यूआई 200 के पास आ गया है। जिससे साफ कहा जा सकता है कि जरा से प्रयास इस इलाके में हवा की गुणवत्ता को बेहतर कर सकते हैैं। मतलब तालकटोरा और लालबाग दो ऐसे एरिया हैैं, जहां एयर पॉल्यूशन अधिक है।

नहीं दिख रहा असर
एक तरफ जहां नगर निगम की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रतिदिन सभी इलाकों में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, साथ ही मलबे का उठान किया जा रहा है लेकिन आलम यह है कि इन कवायदों के बावजूद पॉल्यूशन लेवल पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।

ये सावधानी बरतें
1-बिना मास्क के घर से न निकलें
2-समय पर मेडिसिन लें
3-तले भोजन से बचें
4-धूल प्रभावित इलाकों में न जाएं
5-समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें
6-ध्रूमपान करने से बचें

पॉल्यूशन लेवल बढ़ते ही सांस संबंधी बीमारियों के रोगियों में इजाफा देखने को मिलती है। अब एक्यूआई बढ़ रहा है, ऐसे में मरीजों को अलर्ट हो जाना चाहिए।
डॉ एके गुप्ता, सीनियर चेस्ट स्पेशिलस्ट, बलरामपुर अस्पताल