- चौक पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दोनों को पकड़ा

रुष्टयहृह्रङ्ख: चौक निवासी ज्वैलर्स के घर से लाखों की ज्वैलरी और उसकी 13 साल की बेटी का अपहरण कर भागे कारीगरों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से किशोरी और 10 तोला सोना भी बरामद कर लिया है। एसीपी चौक आइपी सिंह ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह के मुताबिक करीब एक हफ्ते पहले क्षेत्र में रहने वाले ज्वैलर्स के यहां आभूषण बनाने वाले संटू घोरूई और ¨पटू घोरूई दोनों उसके घर से लाखों की ज्वैलरी समेटने के साथ ही 13 वर्षीय लड़की को भी अपने साथ ले गए थे। लोकेशन के आधार पर उन्हें पुलिस ने ट्रेस किया तो पश्चिम बंगाल के पूर्व ठकरानी खानाकुल मिली। इसके बाद यहां से पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल को भेजी गई। पुलिस टीम ने वहां से दोनों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने उनके पास से किशोरी और 10 तोला सोना बरामद कर लिया है। दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर आया गया। यहां पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।