लखनऊ (ब्यूरो)। शहर में हॉलमार्क लगी नकली ज्वैलरी को असली बताकर ज्वैलर्स को चूना लगाने वाला गैैंग एक्टिव है। गाजीपुर के बी ब्लाक स्थित एक ज्वैलरी शॉप में इसी मॉडस ऑपरेंडी का यूज कर करीब डेढ़ लाख का चूना लगा दिया। एक बार चूना लगाने के बाद जब युवती दोबारा ठगने पहुंची तो उसका राज खुल गया। ज्वैलर ने युवती के खिलाफ गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
डेढ़ लाख में गिरवी रखी नकली ज्वैलरी
गाजीपुर के आम्रपाली मार्केट इंदिरा नगर निवासी अशोक कुमार जैन ने बताया कि आम्रपाली मार्केट में उनकी ज्वैलरी शॉप है। कुछ दिन पहले माल मलिहाबाद एरिया में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती उनकी दुकान पर आई थी। उसने हॉलमार्क वाली सोने व चांदी की ज्वैलरी गिरवी रखी थी। उसके बदले वह एक लाख 40 हजार रुपये लेकर गई थी। युवती 21 मार्च को रात 8.30 बजे दोबारा आई। वह कुछ और ज्वैलरी गिरवी रखना चाहती थी। ज्वैलरी चेक कराई गई तो वो नकली थी।
पहले वाली ज्वैलरी भी निकली नकली
ज्वैलर अशोक जैन ने बताया कि युवती की ज्वैलरी नकली निकलने पर पूर्व में रखी गई ज्वैलरी को चेक किया गया तो वह भी नकली निकली, जिसके बाद उनके होश उड़ गए। ज्वैलर ने ज्वैलरी वापस लेने और रकम लौटाने की बात की तो युवती आनाकानी करने लगी। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत उन्होंने गाजीपुर थाने में की और युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। गाजीपुर पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
व्हाट्सएप ग्रुप में गैैंग को लेकर किया जा रहा अवेयर
ज्वैलर्स के व्हाट्सएप ग्रुप्स में नकली ज्वैलरी गिरवी रखने वाले गैैंग को लेकर अब लगातार अवेयर किया जा रहा है। पढ़ी लिखी युवतियों वाला यह गैंग हॉलमार्क वाली नकली ज्वैलरी को गिरवी रखकर ज्वैलर्स को चूना लगा रहा है। कई ज्वैलर्स इस तरह की ठगी का शिकार बन चुके हैं। ज्वैलर्स एसोसिएशन के साथ-साथ पुलिस भी ठगी के शिकार ज्वैलर्स से शिकायत दर्ज कराने की अपील कर रही है।