लखनऊ (ब्यूरो)। यह दरे बीते साल के अनुसार ही हैं। जिसमें घर बैठे कोरोना की जांच कराने के लिए 900 रुपये खर्च करने होंगे। सीएमओ के मुताबिक अगर कोई लैब मनमानी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। निजी लैब में जाकर सैंपल देने पर जांच कराने के लिए 700 रुपये देने होंगे। हालांकि, राज्य सरकार के किसी विहित अधिकारी द्वारा निजी लैब को सैंपल दिए जाने पर 500 रुपये जांच फीस निर्धारित किया गया है। वहीं, एंटीजन जांच के लिए मरीजों को 250 रुपये चुकाने होंगेे। जबकि ट्रूनेट तकनीक से कोरोना जांच की अधिकतम फीस 1250 रुपये तय की गई हैं। वहीं, घर बैठे जांच कराने के लिए व्यक्ति को 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
सीटी स्कैन के रेट भी तय
सीटी स्कैन की फीस भी निर्धारित की गई है। इसके तहत 16 स्लाइस के सीटी स्कैन के लिए अधिकतम 2000 रुपये शुल्क लिया जा सकेगा। वहीं 16 से 64 स्लाइस तक के लिए 2250 रुपये लिए जाएंगेे। 64 स्लाइस से अधिक पर जांच के लिए 2500 रुपये फीस मरीज को चुकानी होगी।
सरकारी संस्थान में कोविड जांच पूरी तरह से फ्री है। निजी लैब के लिए दरे फिक्स की गई है। अगर कोई मनमानी करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
डॉ। मनोज अग्रवाल, सीएमओ
पीजीआई में 72 बेड का कोविड अस्पताल
संजय गांधी पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 72 बेडों की व्यवस्था की गई है। सभी बेड पर ऑक्सीजन सपोर्ट की सुविधा है। बच्चों और बड़ों के लिए आईसीयू में अलग से वेंटिलेटर की व्यवस्था रहेगी। इलाज के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। निदेशक डॉ। आरके धीमन के मुताबिक संस्थान में आरसीएच-दो को दोबारा एक्टिव करने के साथ संक्रमित मरीजों की भर्ती शुरू हो गई। जहां किडनी, डायबिटीज व दिल समेत दूसरी बीमारियों के संक्रमितों को डायलिसिस समेत अन्य इलाज भी मिलेगा। इस समय अस्पताल में कोविड के 8 मरीज भर्ती हंै।