लखनऊ (ब्यूरो)। वीसी ने पहले जनेश्वर मिश्र पार्क का निरीक्षण किया। यहां गंदगी मिली। टॉयलेट व पेयजल स्थल भी साफ नहीं मिले। एक जगह कबाड़ एकत्रित मिला। इस पर वीसी ने ठेकेदार को एक सप्ताह में व्यवस्था दुरूस्त करने का अल्टीमेटम दिया। वीसी ने कहा कि सफाई के लिए पार्क को तीन सेक्टर में बांटा गया है। इसी के अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर काम कराया जाए। टूटे पत्थरों को तत्काल रिपेयर किया जाए। पार्क की नर्सरी मे अलग-अलग प्रजातियों के पौधे विकसित किए जाएं। वहीं जॉगर्स पार्क में निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पार्क का सर्वे कराकर मरम्मत का काम तुरंत कराया जाए।

ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट का निरीक्षण

वीसी ने ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के संबंध में घैला और गऊ घाट पंपिंग स्टेशन आदि क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के फेज 1 के अंतर्गत आईआईएम रोड से लेकर पक्का पुल तक निर्माण कार्य होना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां काम शुरू कराने की रूपरेखा जल्द तैयार करके उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए। वीसी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल की साइट का निरीक्षण किया। इसमें अधिकारियों द्वारा यह अवगत कराया गया कि प्रोजेक्ट का टेंडर हो गया है। इस पर वीसी ने उन्हें निर्देशित किया इसके टेक्निकल इवैल्युएशन की प्रक्रिया को अगले सप्ताह तक पूर्ण कराके फाइनेंसियल बिड खोली जाए।

बिजली कनेक्शन कराए जाएंगे

वीसी ने देवपुर पारा योजना में बने एसएमआईजी भवनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के साथ बैठक कर जल्द यहां बिजली कनेक्शन की व्यवस्था कराई जाए। ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमएमआईजी भवनों के निर्माण के लिए टेंडर की कार्रवाई को जल्द कर काम शुरू कराया जाए। इस मौके पर वीसी ने यहां पौधारोपण भी किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता संजीव गुप्ता, सहायक अभियंता मांगेराम वर्मा, सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह, ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के सदस्य अनिल कुमार सिंह सेंगर मौजूद रहे।