लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में गणेश उत्सव की धूम देखते ही बन रही है। दूसरे दिन पूजन के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां गजानन को लड्डूओं का भोग लगाया गया। वहीं, भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त विघ्नहर्ता के दर्शन करने पहुंचे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका में चल रहे 19वें श्री गणेश महोत्सव में अयोध्या व वाराणसी के आचार्यों द्वारा मंत्रों के साथ मंगलमूर्ति की पूजा अर्चना की गई। वहीं, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत भजन के साथ हुई। जहां भजन गायक संजय शर्मा ने 'गणपति का दरबार प्यारा लगता है' भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद नृत्य नाटिका राम भक्त हनुमान का मंचन किया गया। संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि सोमवार को बप्पा को गजरा चढ़ाया जायेगा। वहीं, श्री गणेश युवा मंडल द्वारा ठाकुरद्वारा यहियागंज टाट पट्टी पर आयोजित जन्मोत्सव समारोह के दूसरे मुख्य आकर्षण भगवान विघ्नहर्ता की सिंदूरी मूर्ति और आभूषणों से सजाया गया।
सिंदूर से किया गया अभिषेक
सीतापुर रोड स्थित पीली कोठी में चले गणेश उत्सव में भगवान गजानन को सिंदूरा अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने अपनी कथक प्रस्तुति से लोगों को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा, हीवेट रोड स्थित श्री श्री गणेश उत्सव पूजा के दूसरे दिन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई। शिवाजी मार्ग के राजा की आरती में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे। मंत्रों उच्चारण के साथ सहस्त्र अर्चन किया। बड़ा शिवाला रानी कटरा में चल रहे गणेश जन्मोत्सव समारोह में 10 यजमानों के द्वारा 108 गणपति नाम से लड्डुओं से अभिषेक कराया गया। गणेश जी की काली मिट्टी की 10 विभिन्न मूर्तियां पर 1080 लड्डू अर्पित किए गए। भगवान गणपति से 'बेटी बचाओ अभियान' के अंतर्गत सरकार द्वारा सख्त कानून बनाने की प्रार्थना की गई।