लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर बच्चों के लिए लोहिया पार्क एक फेवरेट स्पोर्टिंग प्लेस बन जाएगी। इसकी वजह यह है कि एलडीए की ओर से बच्चों के लिए इस पार्क में कई तरह की सुविधाएं डेवलप करने का काम शुरू किया जा रहा है। इन सुविधाओं के डेवलप होने के बाद बच्चे बैटरी कार के साथ-साथ बाइक राइडिंग का भी मजा ले सकेंगे।

योजना हुई फाइनल

एलडीए की ओर से अब इस योजना को पूरी तरह से फाइनल कर लिया गया है। इसके साथ ही पार्क में वो स्पेस भी चिन्हित कर लिया गया है, जहां पर बच्चों के लिए स्पोर्ट्स जोन डेवलप किया जाना है। दरअसल, लोहिया पार्क में पुरानी वॉटर बॉडी निष्क्रिय है, यहीं पर ही गेमिंग जोन डेवलप किया जाएगा। यहां पर सर्वे इत्यादि का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।

बच्चों के लिए सुविधाएं

1-बैटरी चलित छोटी कारें

2-बाइक राइडिंग

3-टेनिस इत्यादि खेलने की सुविधा

4-वॉक के लिए ट्रैक

5-फुटबॉल भी खेल सकेंगे

सुरक्षा व पेयजल के इंतजाम

बच्चों की सुविधा को देखते हुए यहां पर सुरक्षा व पेयजल के भी इंतजाम रहेंगे। यहां पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए जाएंगे साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। फर्स्ट एड किट की भी सुविधा रहेगी। जहां गेमिंग जोन बनाया जा रहा है, वहां पर प्रॉपर लाइटिंग की भी सुविधा दी जाएगी साथ ही बच्चों के बैठने के लिए भी सीटिंग व्यवस्था रहेगी।

बच्चों से फीडबैक भी

सुविधाएं डेवलप करने के साथ-साथ पार्क आने वाले बच्चों से उनका फीडबैक भी लिया जाएगा। फीडबैक में उनसे कुछ इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे कि उन्हें गेमिंग जोन कैसा लगा, कौन सा गेम उन्हें सबसे अच्छा लगा, अगर उन्हें कोई प्रॉब्लम हुई हो तो शेयर करें। बच्चों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर भी सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

अन्य पार्कों में भी तैयारी

एलडीए की ओर से लोहिया के साथ-साथ अन्य पार्कों जैसे जॉगर्स पार्क, जनेश्वर इत्यादि में भी इस तरह की सुविधा डेवलप करने की तैयारी है। जिससे पार्कों में आने वाले बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके। पार्कों में आने वाले सीनियर सिटीजंस के लिए भी रेस्ट प्वाइंट बनाने की तैयारी हो रही है। जिन पार्कों में वॉकिंग ट्रैक नहीं है, वहां पर सर्वे शुरू करा दिया गया है।

योग करने वालों पर भी फोकस

जो लोग लोहिया में योग करने आते हैैं, उनके लिए भी गेट नंबर 4 के पास सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा। जहां लोग सुकून से बैठकर योगा कर सकें। इसके अतिरिक्त पार्क में एक नया कैफेटेरिया भी बनाए जाने की तैयारी है और पार्किंग एरिया को दुरुस्त किया जाएगा।

हमारा प्रयास यही है कि एलडीए के पार्कों में आने वाले बच्चों और बड़ों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके। लोहिया के साथ-साथ प्राधिकरण के सभी प्रमुख पार्कों में गेमिंग जोन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए