LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या को खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। अब दूसरे शहरों के ई-रिक्शा राजधानी में नहीं चलेंगे। इन्हें जब्त कर लिया जाएगा। वहीं 31 जनवरी तक सभी ई-रिक्शा चालकों को पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके लिए 1 से 10 जनवरी तक सभी थानों में फार्म फ्री दिए जाएंगे। जिसे भरकर थाने में देना होगा।
तीन कारणों से लग रहा जाम
जेसीपी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शहर में जाम लगने के तीन प्रमुख कारण हैं। इसमें सबसे पहले ई-रिक्शा, स्ट्रीट वेंडर्स और फिर शहर के बीच से गुजरने वाली रोडवेज बसें। आंकड़े बताते हैं कि शहर में करीब 48 से 50 हजार ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। इनका किसी तरह से कोई सत्यापन नहीं है। इन ई-रिक्शा चालक को अब अपने चिन्हित जोन में ही इसे चलाना होगा।
हर ई-रिक्शा पर कलर स्टीकर
जेसीपी ने बताया कि 31 जनवरी तक सभी चालकों को अपना सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। शहर के अलग-अलग हिस्सों में 16 एसीपी जोन हैं। हर एक जोन में तीन थाना क्षेत्र आएंगे। रिक्शा चालकों को जिस थाना क्षेत्र में रिक्शा चलाना होगा, उसे अलग-अलग कलर के स्टीकर दिए जाएंगे। ई-रिक्शा को जिस एरिया के लिए चिन्हित किया गया है, सिर्फ उसी क्षेत्र में ही रिक्शा चला सकेंगे। अगर दूसरे क्षेत्र में पकड़े गए तो उन पर एक्शन लिया जाएगा।
ये मिलेगा फायदा
- दूसरे शहर के ई-रिक्शा शहर में एंट्री नहीं कर सकेंगे
- ई-रिक्शा की संख्या कम होने से कम होगी जाम की समस्या
- सभी ई-रिक्शा चालकों का पुलिस के पास होगा रिकार्ड
- रिक्शे पर लगे क्यूआर कोड से पता चलेगी चालक की डिटेल
- सिर्फ निर्धारित रूट पर ही चला सकेंगे अपना ई-रिक्शा
एक नजर में समझे
- 48 हजार से अधिक ई-रिक्शा
- 16 जोन में चल सकेंगे रिक्शा
- 01 जोन में रिक्शा चलाने की मिलेगी परमीशन
- 1 से 10 जनवरी तक थानों में मिलेंगे फार्म
- 31 जनवरी तक कराना होगा वेरिफिकेशन
- 09 अलग-अलग कलर के होंगे स्टीकर
इसे भी समझिये
- नये ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के दौरान ही होगा पुलिस वेरिफिकेशन
- चालक बदलने की तीन माह के अंदर देनी होगी जानकारी
- पुलिस के पास आपराधिक प्रवृत्ति के चालकों की होगी डिटेल
- दूसरे शहर के ई-रिक्शा अब राजधानी में नहीं चलेंगे
- शहर के स्ट्रीट वेंडर्स का भी होगा वेरिफिकेशन
शहर जाम लगने का एक प्रमुख कारण ई-रिक्शा हैं। इससे छुटकारा दिलाने की प्लानिंग कर ली गई है। सभी ई-रिक्शा चालकों को पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा। फरवरी से इसे लागू कर दिया जाएगा।
उपेंद्र अग्रवाल, जेसीपी, लॉ एंड आर्डर