5 फरवरी से वैक्सीनेशन का नया चरण

44 हजार लाभार्थियों को लगेगी वैक्सीन

5 दिन फरवरी के वैक्सीनेशन के लिए

- पुलिस, नगर निगम समेत पंचायती राज कर्मचारी होंगे शामिल

LUCKNOW: राजधानी में पहले दौर के तहत हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके बाद दूसरे दौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाये जाने की तैयारी है। सरकार ने पांच दौर में सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निधार्रित किया है। जिसके तहत 5 फरवरी से करीब 44 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य है। सभी लाभार्थियों के नाम कोविन पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे है।

इनको लगेगी वैक्सीन

5 फरवरी से वैक्सीनेशन के शुरू होने वाले दौर में नगर निगम, पुलिस विभाग, रेवेन्यू विभाग आदि के करीब 39 हजार कर्मी के साथ करीब 5 हजार पंचायतीराज के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है। इन लोगों को 5, 11, 12, 18 और 22 फरवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

बाक्स

कब कितनों को लगेगी वैक्सीन

डेट प्रतिशत

5 10 प्रतिशत

11 30 प्रतिशत

12 30 प्रतिशत

18 30 प्रतिशत

नोट- 22 फरवरी को छूटे हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी वैक्सीन।

बाक्स

मिल चुकी है वैक्सीन

सीएमओ डॉ। संजय भटनागर के मुताबिक अबतक 39 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स के नाम रजिस्टर्ड हो चुके हैं, बाकी का भी जल्द रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा। विभाग इसके लिए लगातार तैयारियां कर रहा है। सभी के लिए वैक्सीन की डोज सुरक्षित कर ली गई है। जल्द ही सेंटर्स व बूथों की संख्या निधार्रित कर दी जाएगी।

कोट

दूसरे दौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। करीब 44 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन लगनी है।

- डॉ। संजय भटनागर, सीएमओ