लखनऊ (ब्यूरो)। अब आपको अपने हाउस टैक्स या पानी के बिल को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अगले महीने से आपके वाट्सएप नंबर पर ही दोनों बिल आ जाएंगे। जिसके बाद आप आसानी से उन्हें जमा भी कर सकेंगे। नगर निगम की ओर से सभी भवन स्वामियों के मोबाइल नंबर को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया गया है।

लंबे समय से कवायद

निगम प्रशासन की ओर से लंबे समय से वाट्सएप पर हाउस टैक्स और पानी का बिल भेजे जाने संबंधी कवायद की जा रही थी, जिसे अब शुरू किया जा रहा है। इस सुविधा के शुरू होने का फायदा यह है कि कोई भी भवन स्वामी यह नहीं कह सकेगा कि उसे समय से हाउस टैक्स या पानी का बिल नहीं मिला। कई बार देखने में आता था कि भवन स्वामियों की ओर से कंपलेन की जाती थी कि उन्हें टैक्स संबंधी बिल नहीं मिला। इसकी वजह से वो समय से टैक्स नहीं जमा करा सके।

90 फीसदी के नंबर अपडेट

नगर निगम प्रशासन की ओर से 90 फीसदी भवन स्वामियों के मोबाइल नंबर अपडेट कर दिए गए हैैं। वहीं, यह भी अपील की जा रही है कि अगर किसी भवन स्वामी का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो वो अपने जोन कार्यालय में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करा दें, जिससे हाउस टैक्स और पानी का बिल उन्हें भी वाट्सएप पर मिल सके।

सभी भवन स्वामियों को उनके वाट्सएप नंबर पर हाउस टैक्स और पानी का बिल भेजा जाएगा। इसके साथ ही सूखे-गीले वेस्ट को अलग रखने व स्वच्छता में सहयोग करने संबंधित मैसेज भी भेजा जाएगा।

अशोक सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम