लखनऊ (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत अभी 20 स्थानों पर वाई फाई की सुविधा मिल रही है, जबकि नए 20 स्थानों पर जल्द ही वाई फाई की सुविधा दी जाएगी। प्वाइंट्स तलाशने का काम शुरू हो गया है। वाई फाई की सुविधा ऐसे प्वाइंट्स पर शुरू की जाएगी, जहां पब्लिक का मूवमेंट अधिक रहता हो। गौरतलब है कि इस सुविधा में पहले 30 मिनट फ्री वाई फाई की सुविधा दी जाती है।

अभी यहां मिल रही वाई फाई की सुविधा
- हजरतगंज
- कैसरबाग
- बालू अड्डा
- जनपथ मार्केट
- अमीनाबाद
नोट- कुछ अन्य जगहों पर भी दी जा रही है सुविधा।

अब यहां मिलेगी सुविधा
- पत्रकारपुरम चौराहा
- चिड़ियाघर
- नेशनल पीजी कॉलेज
- सिविल अस्पताल
नोट- कई अन्य जगहों पर भी दी जाएगी सुविधा।

33 चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण
बजट मिलने से 33 चौराहों का सौंदर्यीकरण तेजी से कराया जाएगा। अभी काम प्रगति में है लेकिन बजट का संकट दूर होने से इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जा सकेगा। चौराहों के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत उनमें फौव्वारे लगाया जाना, स्पेशल लाइटिंग, प्लांटेशन, रंगाई पुताई आदि शामिल हैं। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 33 चौराहों का चयन पहले ही किया जा चुका है और हजरतगंज, सिकंदरबाग, चारबाग, आलमबाग, अलीगंज आदि पर काम भी शुरू कर दिया गया है।
मल्टीलेवल पार्किंग का काम होगा पूरा
कलेक्ट्रेट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग का काम शुरू हो चुका है। इस पार्किंग में 234 कार तथा 158 के करीब दो पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट करीब 17 करोड़ के आसपास है। वहीं लक्ष्मण मेला मैदान के पास 42 एमएलडी एसटीपी बन रहा है। इस प्रोजेक्ट को भी रफ्तार मिलेगी। इसकी लागत करीब 135 करोड़ के आसपास है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से गोमती में गिर रहे नालों को रोका जा सकेगा।

पब्लिक फीडबैक पर भी फोकस
स्मार्ट प्रोजेक्ट्स के लिए पब्लिक फीडबैक पर भी फोकस किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन मोड पर प्लेटफॉर्म तैयार कराया जाएगा, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्मार्ट सिटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर अपना फीडबैक आसानी से दे सकेंगे।