लखनऊ (ब्यूरो)। शहरवासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 20 से अधिक स्थानों पर फ्री वाई की सुविधा दी गई थी, लेकिन गुजरते वक्त के साथ पब्लिक ने इस सुविधा से दूरी बना ली है। आलम यह है कि पिछले आठ से नौ महीने में औसतन रोजाना 250 से 270 लोग ही फ्री वाई-फाई सुविधा का लाभ ले रहे हैैं। इस आंकड़े को ध्यान में रखते हुए अब स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने पब्लिक को जागरूक करने की दिशा में कदम बढ़ाने का निर्णय लिया है।
नहीं मिल रहा है रिस्पांस
यह सुविधा करीब आठ से नौ माह पहले शुरू की गई थी और इसको शुरू करने से पहले इन सभी एरियाज में स्मार्ट सिटी टीम की ओर से प्रॉपर सर्वे भी किया गया था। इसके बाद ही इन स्थानों का चयन किया गया था। फ्री वाई-फाई का यूज कितने लोगों ने किया और कितना एमबी डेटा फ्री वाई-फाई सेंटर्स पर अपलोड किया गया, इसकी रेगुलर मॉनीटरिंग की जाती है और डेटा रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस रिपोर्ट से ही यह हकीकत सामने आई है कि सभी प्वाइंट्स का एवरेज मिलाकर रोजाना 250 से 270 लोग ही फ्री डेटा यूज कर रहे हैैं। ज्यादातर लोग फ्री वाई-फाई प्वाइंट्स होने के बावजूद अपने मोबाइल डेटा का ही इस्तेमाल कर रहे हैैं।
हर महीने डेढ़ लाख का खर्च
स्मार्ट सिटी की ओर से फ्री वाई-फाई सुविधा मेनटेन करने के लिए हर महीने एक से डेढ़ लाख रुपये खर्च किया जाता है। इसके बावजूद पब्लिक की ओर से फ्री वाई-फाई सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से कहीं न कहीं स्मार्ट सिटी की यह सुविधा डिरेल होती हुई नजर आ रही है। स्मार्ट सिटी अधिकारियों की ओर से अपील की गई है कि अधिक से अधिक फ्री वाई-फाई सुविधा का लाभ लें।
इस वजह से बन रही दूरी
1-टेलीकॉम कंपनियों की ओर से फ्री डेटा का पैकेज दिया जाना
2-फ्री वाई-फाई की सुविधा के लिए यूजर्स से ओटीपी पूछा जाना
3-40 फीसदी से अधिक यूजर्स को फ्री वाई-फाई सुविधा की जानकारी न होना
यह आंकड़ा आया सामने
एरिया कनेक्टेड यूजर्स
आलमबाग मार्केट 16
अमीनाबाद मार्केट 141
बलरामपुर अस्पताल 252
बालू अड्डा 129
भूतनाथ मार्केट 135
छोटी जुगौली 131
सिविल अस्पताल 414
फैजुल्लागंज 8
गौस नगर 264
हजरतगंज मार्केट 691
जनपथ मार्केट 67
केजीएमयू 183
कमता बस स्टैैंड 150
कपूरथला मार्केट 71
एलयू 185
लखनऊ जू 49
नेशनल पीजी कॉलेज 34
पत्रकारपुरम चौराहा 80
कैसरबाग स्टेशन 343
यहियागंज 77
यहां कनेक्ट हो जाते यूजर्स
कई प्वाइंट पर 100 से कम यूजर्स ही फ्री वाई-फाई की सुविधा का लाभ ले रहे हैैं। हजरतगंज और कैसरबाग स्टैैंड के अलावा कहीं भी यूजर्स का अच्छा रिस्पांस सामने नहीं आया। इसकी वजह से स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी खासे चिंतित हैैं। उनकी ओर से पब्लिक को इंश्योर किया जाएगा कि फ्री वाई-फाई की सुविधा का यूज किस तरह से किया जाए और उनका पर्सनल डेटा सेफ रखा जाएगा।
यह बात सही है कि कम यूजर्स ही फ्री वाई-फाई सुविधा का लाभ ले रहे हैैं। इसके पीछे कई कारण सामने आए हैैं। हमारा प्रयास यही है कि अधिक से अधिक यूजर्स इस सुविधा का लाभ लें।
-एसके जैन, जीएम, स्मार्ट सिटी