लखनऊ (ब्यूरो)। मर्चेंट नेवी में ट्रेनिंग कर चुका युवक शिप पर जॉब पाने के लालच में जालसाजों का शिकार बन गया। जॉब दिलाने के नाम पर ठगों ने मुंबई बुलाया। जहां उसको फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर करीब 4.50 लाख रुपये ठग लिए। पीडि़त ने आशियाना थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
दोस्त ने कराई थी मुलाकात
आशियाना शारदा नगर निवासी सुमित कुमार सोनकर ने मर्चेंट नेवी का तीन साल का कोर्स 2015 से 2018 तक किया था। सुमित के मुताबिक मर्चेंट नेवी कोर्स के अंतिम साल साथी शिवम जायसवाल ने कहा कि अवनीश सिंह उर्फ प्रिंस नाम का युवक मुलाकात कराई थी। उसने बताया था कि तुम्हारी नौकरी मर्चेंट नेवी में लगवा देगा।
अफसरों के साथ दिखाई फोटा
1 जून 2019 को प्रियम क्रासिंग प्लाजा शारदा नगर के पास गोरखपुर के बिहारी खुर्द निवासी अवनीश सिंह उर्फ प्रिंस मिलने आया। उसके साथ नीतिश कुमार सिंह और प्रतीक सिंह भी थे। जिन्होंने बताया कि वह सभी मर्चेंट नेवी मे नौकरी दिलवाने का काम करते हैं। इन लोगों ने अपने मोबाइल मे मर्चेंट नेवी के आफिसर के साथ फोटो दिखाकर अपनी बातों में फंसा लिया। जिसके बाद प्रोसेसिंग फीस बताकर प्रार्थी से 50 हजार रुपये कैश लेकर जल्द नौकरी लगवाने की बात कही।
मुंबई बुलाकर कराया एग्जाम
6 जून 2019 को अवनीश सिंह उर्फ प्रिंस के कहने पर मुंबई में सफेद पुल के पास स्थित होटल नवरत्न पहुंचा। जहां से अगले दिन अवनीश फ्रंट लाइन शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस द्वितीय फ्लोर लोक सेंटर बिल्डिंग मरोल मरोशी रोड, अंधेरी ईस्ट मुंबई लेकर गया। जहां अजय वर्मा से मिलवाया। अजय वर्मा ने परीक्षा और इंटरव्यू लिया। कुछ ही देर परीक्षा पास होने की बात कही और अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया। इसके बाद मेडिकल कराने के बाद एक लाख मेडिकल और तीन लाख रुपया ज्वाइनिंग आदि के नाम पर मांगे।
दो महीने मुंबई में रखा और दिया ज्वाइनिंग लेटर
सुमित के मुताबिक, अवनीश के कहने पर 11 जून को उसके खाते में एक लाख रुपए और 17 जून 2019 को अजय वर्मा के मुंबई स्थित बैंक के खाते में तीन लाख रुपए जमा करा दिए। इसके बाद यह लोग दो माह तक मुंबई में रोके रखे। ज्वाइनिंग के दबाव बने पर सर्विस चार्ज और ज्वानिंग लेटर दिया। जब कंपनी में ज्वाइन करने पहुंचा तो जानकारी हुई सभी दस्तावेज फर्जी हैं।