लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर मंगलवार को काकोरी व मड़ियांव क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से किये जा रहे चार व्यवसायिक निर्माणों को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि रजनी गुप्ता द्वारा काकोरी में मोहान रोड पर भरोसा। मौदा मोड़ के आगे लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भूतल व प्रथम तल पर गोदाम व दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह राजू द्वारा मोहान रोड, बुद्धेश्वर में सम्राट स्टेट एंड डेवलपर्स के सामने लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक उपयोग के लिए भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा वीरेन्द्र सिंह द्वारा आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुद्धेश्वर ब्रिज के पहले उत्तम स्टील एंड हार्डवेयर के बगल में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर भूतल, प्रथम तल तथा द्वितीय तल का निर्माण कराया गया था।
सीलिंग के आदेश पारित
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में मंगलवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने तीनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया।
16 दुकानों का निर्माण हो रहा था
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि एमके सिद्दीकी द्वारा मड़ियांव के मुतक्कीपुर में अल्लू नगर डिगुरिया रोड पर लगभग 285 वर्गमीटर क्षेत्रफल में लोअर ग्राउंड व अपर ग्राउंड फ्लोर पर 16 दुकानों का निर्माण कराया गया था। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थल को सील कर दिया।