लखनऊ (ब्यूरो)। गोली चलने से एरिया में हड़कंप मच गया। फायरिंग सुनकर लोग घरों से निकल कर सड़क पर आ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर मृतक के परिजन व पुलिस पहुंची। पुलिस मजदूर को ट्रामा सेंटर ले आई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पुलिस इंस्पेक्टर व एसीपी काकोरी भी जांच पड़ताल जांच जुट गए हैं।
बाइक से आए थे बदमाश
कस्बा के चौधरी मोहल्ला वार्ड में पूर्व सभासद तारिक के घर के सामने रोड पर शनिवार दोपहर अज्ञात दमाशों ने गुरुदीन खेड़ा गांव निवासी बाइक सवार मनरेगा मजदूर राम जीवन लोधी पर कई राउंड फायर किए। राम जीवन के सिर व पेट में गोली लगीं, जिससे वह वहीं गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से दो खोखा व एक बाइक मिली है।
घर लौटते समय की हत्या
मृतक राम जीवन चौधरी मोहल्ला वार्ड के पास काकोरी नहर से सटे अतिरिक्त टाउन एरिया गांव के क्षेत्र में मनरेगा से हो रहे कच्चे मार्ग के निर्माण में कार्य कर रहा था। काम समाप्त होने के बाद बाइक से घर जा रहा था। बदमाशों ने मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने चौधरी मोहल्ला वार्ड में घटनास्थल के आस पास के घरों में लगे सीसी टीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल की है। कैमरे में घटना के समय सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार जाती हुई दिखाई दी है।
पूर्व प्रधान पर हत्या का आरोप
परिजनों ने गांव के पूर्व प्रधान शिवा यादव उर्फ शमशेर यादव पर हत्या का आरोप लगाया है ।शमशेर यादव की राम जीवन के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी। परिजनों का कहना है कि इसी को लेकर शमशेर ने साथियों के साथ मिल कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक का एक बेटा दीपू व पत्नी छेदाना है। पत्नी विवाद के बाद बेटे के साथ कई वर्षों से मायके में रह रही है। मृतक पूर्व में बीडीसी सदस्य रह चुका है।