लखनऊ (ब्यूरो)। 'फैज जैदी नाम के एक युवक से मेरी शादी हुई थी, उसने वादा किया था कि वह कभी मेरा धर्म परिवर्तन नहीं कराएगा। लेकिन शादी होते ही उसने जबरन मुझे इस्लाम कबूल करवा दिया और मेरा नाम रूपम जैन से शुभी जैदी रख दिया गया। इतना ही नहीं, शादी के बाद मेरा पति मुझसे मारपीट करने लगा और बोला कि इसके बारे में किसी को बताया तो मैं कुछ भी कर सकता हूं', यह दर्द गोमती नगर की रहने वाली रूपम जैन उर्फ शुभी जैदी का है। पीड़िता की शिकायत पर गोमती नगर थाना पुुलिस आरोपी फैज जैदी समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

गला दबाकर मारने का प्रयास

पुलिस को दी शिकायत में शुभी जैदी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2003 में गोमती नगर के विशाल खंड के रहने वाले फैज जैदी नाम के एक युवक से हुई थी। उसने उससे वादा किया था कि उसे कभी मुस्लिम नहीं बनाया जाएगा, लेकिन कुछ दिन बाद ही उसने धर्म परिवर्तन करा दिया। इसके बाद आए दिन घर में लड़ाइयां होने लगीं। आरोप है कि फैज की बहन भी उसे टॉर्चर करती थी। इतना ही नहीं, एक दिन पति फैज ने गला दबाने की कोशिश की। कई सालों तक वह जुल्म सहती रही, क्योंकि वह मजबूर थी कि अपने बच्चों को लेकर कहां जाएगी। जब सहने की शक्ति खत्म हो गई तो उसने यह बात अपने माता पिता को बताई।

पिता को भी दी धमकी

इस घटना के बाद माता-पिता ने फैज को समझाने बुझाने की कोशिश की, पर वह नहीं माना। उसने धमकी दी कि तलाक नहीं दूंगा और बच्चों को भी मार दूंगा। मैं बहुत बड़ा साइको हूं, कुछ भी कर सकता हूं। इन सब के बाद पीड़िता अपने माता-पिता के साथ रहने लगी। आरोप है कि जैदी एक दिन अचानक अपने दोस्तों को लेकर पीड़िता के घर पहुंचा और उसके पिता को मारने की धमकी देते हुए कहा कि बेटे को मुझे दे दो, नहीं तो बुरा हो जाएगा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। गोमती नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।